Delhi Election 2025: प्रधानमंत्री मोदी की द्वारका में रैली आज, 27 साल से सत्ता से बाहर BJP, क्या इस बार बदलेगी तस्वीर?

Delhi Election 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 31 जनवरी को दिल्ली के द्वारका में एक विशाल चुनावी रैली करेंगे। यह रैली दोपहर 3 बजे सेक्टर-14 स्थित वेगास मॉल के पास आयोजित होगी। यह उनकी दूसरी रैली होगी, जिससे भारतीय जनता पार्टी (BJP) के चुनावी अभियान को और गति मिलने की उम्मीद है।

पहली रैली में ‘आप’ पर तीखा हमला

इससे पहले, करतारपुर में हुई अपनी पहली रैली में पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर सीधा हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि दिल्ली की जनता के पास 5 फरवरी को “आप-दा वालों” को सजा देने का मौका है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे इस बार आम आदमी पार्टी को सबक सिखाएं।

Also Read – Delhi Election 2025: अरविंद केजरीवाल को दिल्ली जिताने पहुंचे अखिलेश, बोले- BJP के बेईमानी का सफाया करेगी AAP

27 साल से सत्ता से बाहर BJP, इस बार बदलेगी तस्वीर?

दिल्ली में बीजेपी 1993 के बाद से कोई भी विधानसभा चुनाव नहीं जीत सकी है। 1998 में हार के बाद पार्टी राज्य की सत्ता से बाहर हो गई थी। इस बार पार्टी 27 साल का यह सूखा खत्म करने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है।

5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएंगे नतीजे

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव एक ही चरण में 5 फरवरी को होंगे। मतगणना 8 फरवरी को होगी, जिस दिन यह तय होगा कि दिल्ली की सत्ता पर कौन कब्जा करने वाला है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.