Delhi Election Results: शुरुआती रुझानों में भाजपा को बहुमत, 47 सीटों पर आगे, आप को 22 सीटें

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election Results) की सभी 70 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। भाजपा 47 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) 22 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। कांग्रेस दो सीटों पर आगे है।

घोंडा से बीएसपी उम्मीदवार का आप को समर्थन

घोंडा सीट से बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के उम्मीदवार सुंदर लोहिया ने आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार गौरव शर्मा को समर्थन देने की घोषणा की। उन्होंने कहा, “अगर कोई पार्टी डॉ. बीआर अंबेडकर के सिद्धांतों पर चल रही है, तो वह आम आदमी पार्टी है।”

Also Read: Delhi Election Result 2025: कल आएंगे नतीजे, जानें कब और कहां मिलेगा हर अपडेट

भाजपा को भारी बहुमत की उम्मीद: शिखा राय

ग्रेटर कैलाश सीट से भाजपा उम्मीदवार शिखा राय ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि भाजपा भारी बहुमत से सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा, “आप पार्टी द्वारा लगाए गए आरोप इस बात का सबूत हैं कि वे चुनाव हार रहे हैं। दिल्ली के लोग अब अन्य राज्यों की तरह डबल इंजन सरकार चाहते हैं।”

मतगणना केंद्र पहुंचीं आतिशी

दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी मतगणना के दौरान महारानी बाग स्थित मीराबाई डीएसईयू मतगणना केंद्र पहुंचीं। उन्होंने कहा, “मुझे पूरा भरोसा है कि अच्छाई और बुराई के बीच की इस लड़ाई में दिल्ली की जनता अच्छाई का साथ देगी। अरविंद केजरीवाल चौथी बार मुख्यमंत्री बनेंगे।”

सोमनाथ भारती ने एग्जिट पोल पर उठाए सवाल

मालवीय नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक और उम्मीदवार सोमनाथ भारती ने कहा कि उन्होंने पिछले 11 सालों से जनता की सेवा की है, इसलिए उन्हें चुनाव के नतीजों की कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा, “एग्जिट पोल भाजपा मुख्यालय में बनते हैं, इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है।” मतगणना जारी है और जल्द ही चुनावी नतीजे स्पष्ट हो सकते हैं।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.