दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (Delhi Election 2025) के लिए सभी 70 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है। इस बार आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। मतदान के बाद जारी एग्जिट पोल्स में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है, जबकि सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को झटका लग सकता है। अगर एग्जिट पोल्स (Delhi Exit Poll 2025) के अनुमान सही साबित होते हैं, तो 27 साल बाद बीजेपी दिल्ली में सत्ता में वापसी कर सकती है।
चाणक्य स्ट्रेटजिस एग्जिट पोल: बीजेपी को बढ़त, AAP पिछड़ी
चाणक्य स्ट्रेटजिस के एग्जिट पोल के अनुसार, आम आदमी पार्टी को इस बार 25 से 28 सीटें मिल सकती हैं, जबकि बीजेपी को 39 से 44 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। कांग्रेस को 2-3 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है।
माइंड ब्रिंक एग्जिट पोल: AAP की सरकार का दावा
माइंड ब्रिंक के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को बढ़त मिल रही है। इस एग्जिट पोल के अनुसार, AAP को 44 से 49 सीटें मिलने की उम्मीद है, जबकि बीजेपी को 21 से 25 सीटें मिलने का अनुमान है। कांग्रेस को 0-1 सीटें मिल सकती हैं।
पीपल्स पल्स एग्जिट पोल: बीजेपी को बंपर बहुमत
पीपल्स पल्स के एग्जिट पोल में बीजेपी को बड़ी जीत मिलती दिख रही है। इस पोल के मुताबिक, बीजेपी को 51 से 60 सीटें मिल सकती हैं, जबकि AAP को 10 से 19 सीटें मिलने की संभावना है। कांग्रेस और अन्य दलों को कोई सीट नहीं मिलती दिख रही है।
पी-मार्क एग्जिट पोल: बीजेपी की सरकार बनने का अनुमान
पी-मार्क एग्जिट पोल के अनुसार, बीजेपी को 39 से 49 सीटें मिलने की संभावना है, जबकि आम आदमी पार्टी को 21 से 31 सीटें मिल सकती हैं। कांग्रेस के खाते में केवल 1 सीट जाने का अनुमान है।
जेवीसी एग्जिट पोल: बीजेपी को 39-45 सीटें मिलने का अनुमान
जेवीसी एग्जिट पोल के अनुसार, बीजेपी को 39 से 45 सीटें मिल सकती हैं, जबकि आम आदमी पार्टी को 22 से 31 सीटें मिलने की उम्मीद है। कांग्रेस को 0-2 और अन्य को 1 सीट मिलने की संभावना जताई गई है।
मैट्राइज एग्जिट पोल: बीजेपी को बढ़त, AAP को कड़ी टक्कर
मैट्राइज के एग्जिट पोल में बीजेपी को 35 से 40 सीटें मिलने की संभावना है, जबकि आम आदमी पार्टी को 32 से 37 सीटें मिल सकती हैं। कांग्रेस को 0-1 सीटें मिलने का अनुमान है। वोट प्रतिशत के लिहाज से बीजेपी को 46% और AAP को 44% वोट मिलने की संभावना जताई गई है।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.