दिल्ली: CM केजरीवाल के आवास पर तैनात हेड कांस्टेबल लापता, 8 दिन बाद भी नहीं मिला सुराग, परिजनों ने SSP से लगाई तलाशने की गुहार

दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के आवास पर सुरक्षा में तैनात हेड कांस्टेबल गोपीचंद (Head Constable Gopichand) 8 दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। 8 दिन बीत जाने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल पाया है। ऐसे में हेड कांस्टेबल के परिजन मेरठ में एसएसपी से उसे तलाशने की गुहार लगाई है।

जानकारी के मुताबिक, मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के ग्राम पोहल्ली निवासी गोपीचंद दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। गोपीचंद की पोस्टिंग दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर चल रही थी। परिजनों के अनुसार, बीते दिनों गोपीचंद 13 दिन की छुट्टी लेकर अपने गांव आया था। इसके बाद 26 मार्च को गोपीचंद के पास एक अंजान नंबर से कॉल आई, जिसके बाद वह अपनी पत्नी से थोड़ी देर में वापस आने की बात कहकर बाइक से चला गया।

Also Read: रायबरेली: दारोगा का गंभीर आरोप- 10 करोड़ का घपला कर चुके हैं SP, बोला- करवाते हैं गांजा तस्करी

परिजनों ने बताया कि देर रात तक गोपीचंद घर नहीं लौटा तो उसके फोन पर कॉल की गई, लेकिन उसका मोबािल स्विच ऑफ आ रहा है। ऐसे में परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चलने पर उन्होंने सरधना थाने में इसकी शिकातयत की। परिजन उसे खोजते हुए उनकी ड्यूटी स्थल दिल्ली भी पहुंचे और वहां भी गोपीचंद के गुम होने की जानकारी दी।

परिजनों का कहना है कि 8 दिन बीत जाने के बाद भी गोपीचंद और उसकी बाइक का कोई सुराग नहीं मिल सका है। उन्होंने बताया कि मेरठ पुलिस गोपीचंद के पास आने वाले उस फोन कॉल की डिटेल भी अब तक नहीं निकाल पाई है। ऐसे में सोमवार यानी आज परिजन एसएसपी ऑफिस पहुंचे और कांस्टेबल के बारे में जानकारी जुटाने की मांग की है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )