‘UP में चल जाता है बुलडोजर’, लोकसभा में अखिलेश यादव ने की योगी की तारीफ, पूछा- यहां सरकार चलाएगी बुलडोजर?

नई दिल्ली: दिल्ली के राजेंद्र नगर में एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में चल रही लाइब्रेरी में तीन छात्रों की मौत का मुद्दा मानसून और बजट सत्र के दौरान सदन में उठा. सपाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सरकार पर जमकर सवाल उठाए. इस दौरान सपा मुखिया ने यूपी की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार के बुलडोजर एक्शन तारीफ कर दी.

अखिलेश यादव ने सवाल पूछते हुए कहा, “यह एक दर्दनाक घटना है. योजना बनाना और एनओसी प्रदान करना अधिकारियों की जिम्मेदारी है, सवाल यह है कि कौन जिम्मेदार हैं और उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की जा रही है. यह अवैध निर्माण का सिर्फ एक मामला नहीं है, हम यूपी में देख रहे हैं कि अवैध इमारतों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है, क्या यह सरकार यहां बुलडोजर चलाएगी या नहीं?”.

3 छात्रों की चली गई थी जान 

बता दें कि बीती 27 जुलाई को दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में IAS कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में तेजी से पानी भरने के कारण तीन छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई. बेसमेंट में करीब 12 फीट तक पानी भर गया था. इस हादसे यूपी के अंबेडकर नगर की रहने वाली श्रैया यादव की भी मौत हो गई. वहीं कोचिंग सेंटर में हुए हादसे में UPSC की तैयारी कर रही छात्रा की मौत के बाद उसके चाचा ने कोचिंग सेंटर मालिक पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सिस्टम को जिम्मेदारी लेनी चाहिए. कोचिंग सेंटरों की लापरवाही से होने वाली मौतों पर मालिकों की जवाबदेही तय हो.

Also Read: ‘शिव भक्ति के साथ-साथ आत्मानुशासन भी जरूरी’, योगी को कांवड़ियों से क्यों करनी पड़ गई अपील ?

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)