केजरीवाल के मंत्री बोले- राम और कृष्ण का नहीं है कोई प्रमाणिक इतिहास, ये तो केवल कथाएं हैं

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम (Rajendra Pal Gautam) ने हिंदू देवताओं को लेकर विवादित टिप्पणी की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अगर यह बात प्रमाणित है कि भगवान राम और कृष्ण (Lord Ram and Krishna) पूर्वज हैं तो इन्हें इतिहास में क्यों नहीं पढ़ाया जाता. पूर्वजों का इतिहास होता है, जबकि इनका कोई प्रमाणिक इतिहास नहीं है, जिसके बाद जमकर विवाद हुआ सोशल पर लगी लताड़ के बाद गौतम ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया.


केजरीवाल सरकार में एससी-एसटी और समाज कल्याण मंत्री गौतम ने ट्विटर पर लिखा था, ”अगर यह बात प्रमाणित है कि राम और कृष्ण तुम्हारे पूर्वज है तो इतिहास में इनको पढ़ाया क्यों नहीं जाता. पूर्वजों को कोई इतिहास होता है जबकि इनका कोई प्रमाणिक इतिहास नहीं है. यह पौराणिक कथाएं हैं, ऐतिहासिक नहीं. जबकि पेरियार जी का दृष्टिकोण प्रमाणिकता और तार्किकता के आधार पर था.”


राजेंद्र पाल गौतम ने हालांकि बाद में ट्वीट पर विवाद पैदा होते देख उसे डिलीट कर दिया और एक और एक अन्य ट्वीट किया जिसमें कहा कि उनका एकाउंट हैक हो गया है. राजेंद्र पाल गौतम ने बाद में ट्वीट किया कि उनके ट्विटर एकाउंट का किसी ने गलत इस्तेमाल किया है और एकाउंट हैक हो गया है. राजेंद्र पाल गौतम ने लिखा ”किसी ने मेरे ट्विटर हैंडल का दुरुपयोग या हैक किया है और चुनाव के समय मेरी पार्टी को नुकसान पहुंचाने के लिए धार्मिक प्रतिरूपों पर कुछ ट्वीट किया है, मैं इस संबंध में कदम उठाने के तरीके देखूंगा. सभी को अपने प्रतिरूप पर विश्वास करने का अधिकार है और मैं सभी के विश्वास का सम्मान करता हूं.”


Kejriwals Cabinet Minister Rajendra Pal Gautam questions Ram and Krishna historical existence

बता दें कि केजरीवाल सरकार में समाज कल्याण, एससी/एसटी, सहकारी, गुरुद्वारा चुनाव मंत्रालय का जिम्मा रहे राजेंद्र गौतम दिल्ली की सीमापुरी विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं.


Also Read: UP: अब जबरन कराया धर्मांतरण तो 5 साल की जेल, घर वापसी नहीं होगा अपराध, सीएम को सौंपी गयी रिपोर्ट


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )