गोरखपुर: अराजक तत्वों ने मंदिर में स्थापित देवी-देवताओं की दर्जनों प्रतिमाएं खंडित कर सड़क पर फेंकीं, तनाव

गोरखपुर जिले में अराजक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है। यहां शहर के पादरी बाजार स्थित नटबीर बाबा मंदिर में सोमवार की सुबह एक दर्जन से ज्यादा हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां खंडित मिली हैं। वहीं, इस घटना के बाद आसपास के लोगों में काफी आक्रोश है, जिसकी वजह से घटनास्थल पर सीओ गोरखनाथ प्रवीण कुमार सिंह, सीओ एलआईयू, इंस्पेक्टर शाहपुर राकेश चंदेल, इंस्पेक्टर पिपराइच सुधीर कुमार सिंह मौके पर मौजूद हैं।


घटनास्थल पर कई थानों की फोर्स तैनात

साथ ही थाना शाहपुर, पिपराइच समेत कई थानों की फोर्स घटना पर तैनात कर दी गई है। सूत्रों कहना है कि लोगों की सूझबूझ से कोई अप्रिय घटना नहीं हुई और स्थिति नियंत्रण में है। जानकारी के मुताबिक, शाहपुर के पादरी बाजार की मुख्य सड़क पर सोमवार की सुबह देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियां देखने के बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया।


Also Read: मायावती का कांग्रेस पर हमला, 7 सीट छोड़कर भ्रम ना फैलाएं, हमारा कोई गठबंधन नहीं हुआ


वहीं, इसके बाद नटबीर बाबा मंदिर स्थित 12 मूर्तियां भी क्षतिग्रस्त मिलीं है। इस मंदिर में विराजमान भगवान हनुमान के दोनों पैर, बायां हाथ और मां दुर्गा का मुंह और दोनों हाथ खंडित मिले हैं। सूत्रों के मुताबिक, मंदिर से 100 मीटर की दूरी पर पिपराइच के तरफ बिजली बिल जमा केन्द्र/शिकायत केन्द्र के ठीक सामने भगत चैराहे पर पीपल के पेड़ के नीचे स्थित भगवान शनि व माँ सरस्वती देवी की मूर्ति भी टूटी दशा में सड़क पर मिली।


Also Read: यूपी: प्रदेश के 18 लाख कर्मचारियों और शिक्षकों को बढ़ा DA देने के लिए शासन ने चुनाव आयोग से मांगी परमिशन


सूत्रों के मुताबिक, आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरे खराब हैं या रेंज से बाहर हैं। इस कारण पुलिस को सीसीटीवी कैमरों से भी कोई मदद नहीं मिल पा रही है। उधर, सीओ गोरखनाथ प्रवीण सिंह ने बताया है कि घटना की जांच की जा रही है, देवी-देवताओं की मूर्तियां क्षतिग्रस्त करने वाले अराजक तत्व जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )