उत्तर प्रदेश में डेंगू (Dengue), चिकनगुनिया के साथ ही वायरल फीवर के बढ़ते मामलों देखकर गंभीर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर टीम-9 के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के साथ मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह तथा स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारी भी मौजूद रहे।
इस दौरान सीएम योगी ने डेंगू व अन्य संचारी रोगों की प्रदेशव्यापी समीक्षा की। साथ ही उन्होंने इसकी रोकथाम के लिए टीम-9 को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। सीएम योगी ने बैठक में निर्देश दिया कि डेंगू से बचाव के लिए हर जिले में डेडिकेटेड हॉस्पिटल बनाएं। डेंगू की रोकथाम के लिए बेहतर सर्विलांस जरूरी है, इसको लेकर घर-घर स्क्रीनिंग कराएं।
Also Read: UP के उत्कृष्ट खिलाड़ियों के आड़े नहीं आएगी धन की कमी, योगी सरकार ने खोला खजाना
उन्होंने टीम-9 से कहा कि सभी लोगों को डेंगू से बचाव के लिए आपकी सरकार तत्पर एवं सजग है। हमको प्रत्येक जिले में कम से कम एक डेडिकेटेड डेंगू अस्पताल एक्टिव करने के साथ इसमें प्रत्येक व्यक्ति के लिए बेड और विधिवत चिकित्सकीय जांच और समुचित इलाज की व्यवस्था करनी होगी। इतना ही नहीं सर्विलांस बेहतर कर घर-घर स्क्रीनिंग भी की जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भी ध्यान रखें कि अस्पताल में आने वाले हर मरीज को बेड मिले, उसकी विधिवत चिकित्सकीय जांच हो। डेंगू टेस्टिंग और प्लेटलेट्स की जांच की सुविधा को भी बेहतर करें। उत्तर प्रदेश में डेंगू के साथ ही साथ इन दिनों चिकनगुनिया तथा वायरल फीवर का प्रकोप की काफी बढ़ा है।
Also Read: योगी सरकार बुंदेलखंड के कठिया गेंहू को दिलाएगी राष्ट्रीय पहचान, जानिए क्या है प्लान
डेंगू के सर्वाधिक मामले राजधानी लखनऊ में हैं तो संगमनगरी प्रयागराज दूसरे नंबर पर है। इसके तीन दिन में दोगुने मामले बढऩे पर सीएम योगी आदित्यनाथ मिशन मोड में आ गए हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )