देवबंद में मायावती बोलीं- कांग्रेस ने जानबूझकर बीजेपी को जिताने के लिए मुसलमान प्रत्याशी उतारा, मुस्लिम गठबंधन को एकतरफा वोट करें

सहारनपुर के देवबंद में सपा-बसपा और आरएलडी की गठबंधन रैली को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया. मायावती ने कहा कि कांग्रेस मानकर चल रही है हम जीतें या न जीतें गठबंधन नहीं जीतना चाहिेए. इसलिए उसने बीजेपी को फायदा पहुंचाने वाले उम्मीदवार उतारे हैं. उन्होंने कहा कि मैं मुस्लिम समाज को कहना चाहती हूं कि अगर बीजेपी को हराना है तो भावनाओं में बहकर वोट को बांटना नहीं है.


मायावती ने कहा कि कई सीटों पर ऐसे प्रत्याशी खड़े किए हैं जो भाजपा को फायदा पहुंचा रहे हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव के वक्त ही खाट यात्रा याद आती है. मायावती ने मुसलमानों को कहा कि आपका वोट बंटना नहीं चाहिए, आप सभी गठबंधन को एकतरफा वोट करें. सहारनपुर में मुसलमानों को मालूम है कि यहां के बसपा प्रत्याशी का टिकट हमने पहले ही घोषित कर दिया था लेकिन कांग्रेस ने जानबूझ कर भाजपा को जिताने के लिए मुस्लिम प्रत्याशी दिया. हमारे कार्यकर्ताओं का हर पोलिंग और सेक्टर लेवर पर ये जिम्मेदारी हैं कि हमारा एक भी वोट ना बंटने पाए. कांग्रेस ने मुझे मिलने वाले वोटों को बांटने के लिए ऐसी जाति और धर्म के उम्मीदवारों को टिकट दिया है जिससे भाजपा जीत जाए.


बसपा सुप्रीमों ने कहा कि इससे पहले इनकी दादी इंदिरा गांधी भी गरीबी हटाओ का बीस सूत्रीय नाटकबाजी कार्यक्रम चला चुकीं हैं. कांग्रेस पार्टी चाहती है कि हम जीतें या ना जीतें गठबंधन नहीं जीतना चाहिए. कांग्रेस भी प्रलोभन दे रही है. मायावती ने जनता से कहा कांग्रेस को वोट देकर अपना वोट बर्बाद न करें. कांग्रेस-भाजपा को गरीबी हटाने का ध्यान चुनाव के समय पर ही क्यों आता है. यह भी आपको सोचना होगा. गरीबी पैसों से नहीं रोजगार से खत्म होगी.


Also Read: VIDEO: रैली में खाली कुर्सियों की तस्वीर ले रहे पत्रकारों को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बेहरमी से पीटा


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )