उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री न होते हुए भी देवरिया सदर (Deoria Sadar) से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक शलभ मणि त्रिपाठी (BJP MLA Shalabh Mani Tripathi) ने गुरुवार को अपने एक साल का रिपोर्ट कार्ड (Report Card) पेश किया है। बीजेपी विधायक का यह कदम माननीयों के लिए नजीर बन सकती है।
गोद लिए 2 सरकारी स्कूलों की बदली सूरत
बीजेपी विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने ट्वीट कर बताया कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की प्रेरणा से 2 दो सरकारी प्राइमरी स्कूलों को गोद लेकर एक वर्ष के भीतर वहाँ का कायाकल्प का संकल्प लिया था। इसी के तहत गौरीबाजार क्षेत्र के बेलवा पाण्डेय प्राथमिक विद्यालय एवं बैतालपुर क्षेत्र के बौरडीह प्राथमिक विद्यालय को गोद लिया था।
रिपोर्ट कार्ड !
आज उस काम की रिपोर्ट आप सबके समक्ष रख रहा हूं, जिससे मुझे व्यक्तिगत तौर पर बेहद आत्मिक संतोष हुआ। ये काम था सरकारी प्राइमरी स्कूल को गोद ले वहाँ का कायाकल्प करने का। pic.twitter.com/yayZ1tGY1B
— Dr. Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) March 16, 2023
विधायक ने कहा कि बताते हुए बेहद ख़ुशी हो रही हो कर रही है कि दोनों स्कूलों में ज़रूरत की सभी चीज़ों के साथ ही ख़ास तौर पर स्मार्ट क्लास शुरू करा दी गई है। अब बच्चे यहाँ ब्लैक बोर्ड पर नहीं बल्कि स्मार्ट क्लास के ज़रिये पढ़ेंगे।
Also Read: भूमि के लिए संजीवनी हरी खाद को 50 फीसदी अनुदान पर किसानों को मुहैया कराएगी योगी सरकार, ये है प्लान
इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए स्मार्ट क्लास की बड़ी सी एलईडी बेहद कौतूहल की चीज़ थी। बच्चों के चेहरों पर ख़ुशी देखने लायक थी। उन्हें लग रहा था कि अब वे भी बड़े शहरों के स्कूलों की तरह ही अपने गाँव में भी स्मार्ट क्लास में पढ़ सकेंगे। आप सबका आशीर्वाद यूँ ही बना रहे।
अपराध पर लगाम के लिए नए थाने की स्थापना
एमएलए शलभ मणि त्रिपाठी ने अपने क्षेत्र में अपराध को रोकने व अपराधियों पर नकेल कसने के लिए देवरिया देहात क्षेत्र में सुरोली थाने के तौर पर एक नए थाने की स्थापना की। इसके बाद यहां एक थाना बढ़ जाने की वजह से अन्य थाने पर सुरक्षा की देखरेख का दबाव कम हो गया।
सोलर प्लांट से 370 लोगों को मिला है रोजगार
विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने जानकारी दी कि उनके एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान बैतालपुर में शुरू हुए सोलर विद्युत प्लांट से 70 लोगों को प्रत्यक्ष एवं 300 से ज़्यादा लोगों को अप्रत्यक्ष रोज़गार हासिल हुआ है और साथ ही यह सोलर प्लांट 42 मेगावाट बिजली पैदा करने लगा है।
जानकारी के मुताबिक देवरिया में सिर्फ 25 मेगावाट बिजली की आवश्यकता है। सोलर पलनीत लगने के बाद अब देवरिया बिजली के मामले में खुद ब खुद आत्मनिर्भर हो गया है। बीजेपी विधायक के इस कदम की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की जा रही है। यूजर्स ने तो यहां तक कह दिया कि माननीय ऐसा होना चाहिए, जो जो देश -प्रदेश का कायाकल्प करे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )