उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज देवरिया से बीजेपी विधायक शलभमणि त्रिपाठी (Shalabh Mani Tripathi) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने सदन में सनातन धर्म को लेकर अपनी बात रखते हुए कहा कि जो लोग पहले वेद-पुराण और रामचरितमानस का विरोध करते थे, वे आज सदन में श्लोक और दोहे पढ़ रहे हैं।
सपा वेद-मंत्र पढ़ रही, ये सनातनियों की जीत
भाजपा विधायक ने कहा कि जो समाजवादी पार्टी के लोग कभी सनातन धर्म के खिलाफ बयान देते थे, वे आज सदन में श्लोक और वेदमंत्र पढ़ रहे हैं। यह करोड़ों सनातनियों की जीत है। जिन्होंने रामभक्तों पर गोलियां चलाईं, वे अब मजबूर होकर सनातन की महिमा गा रहे हैं।
मोदी-योगी सरकार में बढ़ा सनातन धर्म का सम्मान
उन्होंने कहा कि मोदी और योगी सरकार के नेतृत्व में सनातन धर्म का सम्मान बढ़ा है। अयोध्या को फैजाबाद से अयोध्या, इलाहाबाद को प्रयागराज करने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जो प्रयागराज को इलाहाबाद बनाए बैठे थे, जो अयोध्या को फैजाबाद कहकर उपेक्षित कर रहे थे, आज वही लोग महाकुंभ की चर्चा कर रहे हैं।
50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई संगम डुबकी
महाकुंभ को लेकर विपक्षी दलों की आलोचना का जवाब देते हुए शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि अब तक 50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं, जो बताता है कि सनातन धर्म की ताकत कितनी बड़ी है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कुछ राजनीतिक दलों द्वारा महाकुंभ को असफल करने की साजिश रची गई थी, लेकिन वे नाकाम रहे।
देवरिया के लिए रेलवे ओवरब्रिज और जिला अस्पताल की मांग
अपने संबोधन के अंत में विधायक ने देवरिया में जिला अस्पताल और भीखमपुर रोड पर रेलवे ओवरब्रिज की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि जल्द से जल्द इसका निर्माण कराया जाए।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.