देवरिया: चुनावी रंजिश में दबंगों ने सिपाही को लाठी-डंडो से पीट-पीटकर मार डाला, गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात

उत्तर प्रदेश के देवरिया (Deoria) जनपद में एक सिपाही की पीट-पीटकर हत्या (Constable Murder) करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह घटना लार थाना क्षेत्र के महाल मंझरिया गांव की है। बताया जा रहा है कि छुट्टी पर घर आए सिपाही को चुनावी रंजिश की वजह से दबंगों ने रविवार को लाठी-डंडों से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। वहीं, इस घटना से गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, लार थाना क्षेत्र के महाल मंझरिया गांव निवासी 30 वर्षीय विश्वजीत शाह यूपी पुलिस में सिपाही थे। वर्तमान में उनकी तैनाती जौनपुर जिले में थी। पत्नी की तबीयत अचानक खराब होने जाने के चलते सिपाही विश्वजीत शाह घटना के करीब तीन दिन पहले अपने घर आया था।

Also Read: यूपी: योगी सरकार ने 31 IPS अफसरों को दिया नए साल का तोहफा, मिल गया प्रमोशन

रविवार की शाम को गांव के वर्तमान प्रधान पक्ष के लोग विश्वजीत शाह के घर के अंदर घुस आए और लाठी-डंडे से पीट-पीटकर सिपाही की हत्या उसके ही दरवाजे पर कर दी। वहीं, सिपाही की हत्या के बाद गांव में सनसनी फैल गई है। गांव में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। घटना के बाद हमलावर घर छोड़ कर फरार हो गए है। पुलिस के अनुसार, सिपाही का इससे पहले कई बार विवाद हुआ था।

ग्रामीणों ने पूछताछ में बताया कि मृतक सिपाही विश्वजीत शाह का बड़ा भाई बिरजू प्रधानी का चुनाव लड़ा था, लेकिन वह चुनाव हार गया था। इसके बाद से ही चुनावी रंजिश गांव के लोगों से चल रही थी। हालांकि, बिरजू इस वक्त किसी शहर में काम करता है। वह गांव में नहीं रहता है।

Also Read: गाजियाबाद: 18 घंटे के अंदर दो चौकी प्रभारियों का निधन, ड्यूटी के दौरान बिगड़ी थी तबियत, कंधा देने पहुंचे पुलिस कमिश्नर

जिन लोगों पर हत्या का आरोप है वे लोग इसी गांव के रहने वाले सपा नेता उमेश यादव की हत्या की भी धमकी कई बार दे चुके हैं। इसकी शिकायत भी उमेश लार पुलिस को कई बार कर चुके हैं, लेकिन पुलिस उनकी शिकायत गंभीरता से नहीं ले रही है। सलेमपुर सीओ ने बताया कि पुरानी रंजिश में सिपाही की हत्या हुई है। परिजन 6 लोगों पर हत्या का आरोप लगा रहे है। फिलहाल, पुलिस की मुकदमे की कार्रवाई में जुट गई है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )