देवरिया: श्राद्ध में सांसद-विधायक से लिपट कर रोने लगा देवेश, कहा- भैया…सब कुछ उजड़ गया, आरोपियों पर कब होगी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के देवरिया (Deoria) जनपद में फतेहपुर के लेड़हा टोल में सामूहिक हत्याकांड में मारे गए पांच लोगों के श्राद्ध में शुक्रवार को बांसगांव के सांसद और सदर विधायक शामिल होने पहुंचे। इस दौरान देवेश दुबे (Devesh Dubey) उनसे लिपट कर रोने लगा। वहीं, देवेश को रोता-बिलखता देख सांसद और विधायक की आंखें भी नम हो गईं। देवेश ने कहा, ‘भैया..घर देखिए, सब कुछ तो उजड़ गया मेरा, लेकिन अब तक न्याय नहीं मिला। आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई कब होगी।

सांसद-विधायक ने बंधाया ढांढस

यह सुनकर सांसद कमलेश पासवान और विधायक शलभ मणि ने देवेश को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं फतेहपुर घटना की समीक्षा कर रहे हैं। मामले में लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर लगातार कार्रवाई जारी है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। सांसद ने कहा कि फतेहपुर में एक साथ छह लोगों की हत्या से पूरा देश मर्माहत है।

Also Read: अलीगढ़: मुस्लिम प्रेमिका के परिजनों ने शादी की बात करने के बहाने बुलाया, फिर धर्म सिंह को बना दिया अब्दुल रहमान, नशीला लड्डू खिलाकर कराया खतना

उन्होंने कहा कि घटना की बड़ी बारीकी से जांच कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि इस पर किसी प्रकार की कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। इस दौरान विभिन्न राजनैतिक दलों ने सामूहिक हत्याकांड में मृतकों को श्रद्धांजलि दी। लेड़हा टोले पर सत्यप्रकाश दुबे के परिवार से मिलने बिहार के नेता भी पहुंचे। पूर्व मंत्री सतीश दुबे, भाजपा नेता शशांक मणि, कमलेश सिंह आदि ने श्रद्धांजलि दी। वहीं सपा के पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण उर्फ खोखा सिंह ने दोनों परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया।

बता दें कि देवरिया जिले में रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव में 2 अक्तूबर को सुबह छह बजे जमीन के विवाद में एक पूर्व जिला पंचायत सदस्य की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना से आक्रोशित पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पक्ष के लोग दूसरे पक्ष के घर में घुसकर पति, पत्नी और उसकी तीन बच्चों की हत्या कर दी, जबकि एक बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )