देवरिया हत्याकांड में अब तक 16 गिरफ्तार, अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाने की तैयारी!

Deoria murder case: देवरिया के फतेहपुर गांव में हुए सामूहिक हत्याकांड के बाद योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार के आदेश पर मृतक प्रेमचंद यादव के घर और खेत की पैमाइश राजस्व की टीम ने कर ली है. इसकी रिपोर्ट शासन को भेज दिया है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि मृतक प्रेमचंद यादव के घर व उनके समर्थकों पर देर रात बुलडोजर चला सकती है. सामूहिक हत्याकांड में संलिप्त 16 आरोपियों को देवरिया पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश किया.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहले ही दोषियों को किसी भी कीमत पर न बख्शे जाने का संदेश दिया है. सीएम के निर्देश पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव और सत्य प्रकाश दुबे के बीच चल रहे जमीन विवाद में सोमवार की सुबह 6 लोगों की लाश गिरी. प्रेम यादव की हत्या के बाद सत्य प्रकाश दुबे के पांच लोगों की हत्या कर दी गई. एक मासूम जिंदगी की जंग लड़ रहा है. परिवार में एक मात्र पुत्र बचा हुआ है जो घटना के समय पाठ कराने गया हुआ था. इस मामले में पुलिस का एक्शन जारी है.

दावा किया जा रहा है कि प्रेम यादव ने रसूख का इस्तेमाल करते हुए सरकारी जमीन कब्जाकर मकान का निर्माण करा लिया था. उसकी मापी का कार्य किया जा रहा है. प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि जमीन मापी के बाद अगर गड़बड़ी पाई गई तो मकान पर बुलडोजर चलेगा. मीडिया में दावा किया जा रहा है कि मंगलवार-बुधवार की रात को भी बुलडोजर एक्शन हो सकता है.

देवरिया जमीन विवाद हत्याकांड में दोनों पक्षों की ओर से 33 नामजद और 50 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कराया गया है. पुलिस ने इस मामले में अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी आरोपियों की तलाश जारी है. लगातार छापेमारी की जा रही है. पुलिस और पीएसी की टीम मंगलवार को लेड़हा टोला में जमी रही. माहौल को शांत रखने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की टीम भी मौके पर मौजूद है. घटना में मारे सत्य प्रकाश दुबे की बेटी शोभिता दूबे की तहरीर पर 28 नामजद और 50 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है. वहीं, मृतक प्रेमचंद यादव के चचेरे भाई ने दूबे परिवार के 5 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्रेम यादव परिवार की ओर से जिन लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है, उन सभी लोगों की मौत हो चुकी है.

गौरतलब हो कि देवरिया जिले में रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव में सोमवार को जमीन के विवाद में एक पूर्व जिला पंचायत सदस्य की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई. इससे गुस्साए पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पक्ष के लोग दूसरे पक्ष के घर में घुसकर पति, पत्नी और उसके तीन संतानों को गोली मारकर और धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी, जबकि एक बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है.

रुद्रपुर कोतवाली के फतेहपुर के लेहड़ा टोला में हुई छह लोगाें की हत्या की जांच के लिए सोमवार की दोपहर में प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन पहुंचे. जहां से वह लेहड़ा टोला के लिए रवाना हो गए. घटनास्थल पर उन्होंने निरीक्षण किया. उन्होंने घटना में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया और विवाद के भी जांच का निर्देश दिया.

Also Read: देवरिया कांड में घायल बच्चे से मिले CM योगी, डॉक्टरों से कहा- बालक के इलाज में नहीं आनी चाहिए कोई कमी

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )