देवरिया कांड में घायल बच्चे से मिले CM योगी, डॉक्टरों से कहा- बालक के इलाज में नहीं आनी चाहिए कोई कमी

Deoria Murder case: देवरिया में सोमवार को जमीन विवाद पूर्व जिला पंचायत सदस्य सहित 6 लोगों की गोली मारकर हत्या की घटना के बाद आज सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) देवरिया पहुंचे और वहां घटना में घायल हुए एक बच्चे और उसके परिजनों से मिले. मुलाकात के दौरान सीएम ने बच्चे को हौंसला दिया. बच्चे का इलाज बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

सोमवार की शाम आठ बजे आईसीयू के बेड नंबर आठ पर शिफ्ट हुआ अनमोल अभी यहीं भर्ती है. अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे, जहां उन्होंने संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान का शुभारंभ क‍िया. सीएम योगी ने देवरिया में हुई घटना में घायल बच्चे के अलावा डेंगू, मलेरिया से पीड़ित लोगों का हाल चाल भी लिया.

गौरतलब हो कि देवरिया जिले में रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव में सोमवार को जमीन के विवाद में एक पूर्व जिला पंचायत सदस्य की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई. इससे गुस्साए पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पक्ष के लोग दूसरे पक्ष के घर में घुसकर पति, पत्नी और उसके तीन संतानों को गोली मारकर और धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी, जबकि एक बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है.

रुद्रपुर कोतवाली के फतेहपुर के लेहड़ा टोला में हुई छह लोगाें की हत्या की जांच के लिए सोमवार की दोपहर में प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन पहुंचे. जहां से वह लेहड़ा टोला के लिए रवाना हो गए. घटनास्थल पर उन्होंने निरीक्षण किया. उन्होंने घटना में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया और विवाद के भी जांच का निर्देश दिया.

Also Read: जनता दर्शन में CM योगी ने सुनी लोगों की समस्याएं, कहा- जनसमस्याओं के निस्तारण में हीलाहवाली अक्षम्य

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )