देवरिया कांड में दिखा ‘शलभ’ का ‘सिंघम’ अवतार, दुबे परिवार के साथ चट्टान की तरह खड़े रहे, दिलाई 40 लाख की मदद और 2BHK मकान

देवरिया हत्याकांड (Deoria murder case) में सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ( का सिंघम अवतार देखने को मिल रहा है. विधायक ने सत्य प्रकाश दुबे परिवार की दिल खोलकर मदद की. उनकी (BJP MLA Dr Shalabh Mani Tripathi) मुहिम के चलते दुबे परिवार के लिए अभी तक 40 लाख रूपए इकट्टा हो चुके हैं, इतना ही नहीं परिवार के लिए 2BHK मकान की भी व्यवस्था हो गई है. दरअसल, शलभ मणि त्रिपाठी के आह्वाहन पर रविवार को सोन्दा स्थित अक्षय वाटिका मेंं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था, जिसमें आसए पड़ोस के जिलों के अलावा बिहार से भी कई लोग पीड़ित परिवार की मदद को पहुंचे थे.

Deoria-Hatyakand

सभा में आए लोगों ने सत्य प्रकाश दुबे के बेटे देवेश दुबे की आर्थिक मदद भी की. कुछ लोगों ने सत्य प्रकाश दुबे एवं उनके परिजनों के ब्रह्मभोज का पूरा खर्च उठाने का भी खुले मंच से ऐलान किया. श्रद्धांजलि सभा को देवरिया सदर के विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने संबोधित किया. कहा कि समाजवादी पार्टी के गुंडे देवेश दुबे को हत्यारा बता रहे हैं और उसे गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. मेरे ऊपर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं. मैं खुले मंच से तुम्हें चुनौती देता हूं कि मेरी जितनी चाहे उतनी जांच करा लो. आगे बरसों तक तुम्हारी सरकार नहीं आने वाली है. तुम सोशल मीडिया पर धमकी दे सकते हो, वीडियो बनाकर पोस्ट कर रहे हो, लेकिन यहां उपस्थित भीड़ तुम्हारी धमकियों को जूते तले रौंदने की क्षमता रखती है.

Tribute paid to family members of Satyaprakash Dubey in Deoria | जनप्रतिनिधि समेत कई जिलों के लोग हुए शामिल, शलभमणि बोले- यह एक समाज की लड़ाई नहीं - Dainik Bhaskar

सभा के दौरान जैसे ही ऐलान हुआ कि शलभ मणि त्रिपाठी मंच पर आ रहे हैं सत्य प्रकाश दुबे का बेटा देवेश उन्हें देखकर रोने लगा, बच्चे को रोता देख विधायक जी की भी आंखें भर आईं, भावनाओं को संभालते हुए उन्होंने देवेश के कंधों पर हाथ रखकर उसे मजबूती का अहसास कराया. भीड़ की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि ये सारे लोग तुम्हारे साथ खड़े हैं, अपने हाथ से देवेश के आंसू पोछते हुए शलभ मणि ने कहा कि मैं भरोसा दिलाता हूं कि आपको न्याय मिलेगा, हम सब मिलकर ये लड़ाई लड़ेंगे. देवेश को लेकर जहां एक तरफ शलभ मणि संवेदनशील दिखे तो वहीं दूसरी तरफ गुडों-माफियाओं को लेकर उनका रौद्र रूप भी देखने को मिला. उन्होंने सख्त लहजे में दो टूक कहा कि सबका इलाज होगा, कोई बख्शा नहीं जायेगा, ये लोग मुझे हत्या की लाख धमकियां दें, हम डरने वाले नहीं, न्याय की ये लड़ाई जारी रहेगी.

देवरिया हत्याकांड: UP ही नहीं, बिहार से भी श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे लोग, हत्यारों को फांसी देने की उठी मांग - Deoria massacre Dubey family shradhanjali sabha ...

दरअसल, 2 अक्टूबर की सुबह जमीनी विवाद में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव की हत्या हुई थी. इससे गुस्साए लोगों ने सत्य प्रकाश दुबे के घर में घुसकर 5 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. मामले में दोनों पक्षों ने मुकदमा दर्ज करवाया है. सत्य प्रकाश दुबे की बड़ी बेटी शोभिता द्विवेदी की ओर से 27 नामजद और 50 अज्ञात सहित 77 लोगों के खिलाफ 302(हत्या) और 307 (हत्या का प्रयास) के अलावा अन्य गंभीर धाराओं मे FIR दर्ज कराई गई है.

Also Read: श्रीराम जन्मभूमि वापस ली जा सकती है तो हम ‘सिंधु’ भी वापस ला सकते हैं: योगी

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )