देवरिया: पुलिस ने पशु तस्करों के साथ बलिया में तैनात सिपाही को पकड़ा, मवेशियों से लदे ट्रक पार करवाने की कोशिश

उत्तर प्रदेश के देवरिया (Deoria) जनपद के मईल में सोमवार की सुबह पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने पशु लदे 2 ट्रक और तस्करों के साथ एक बलिया जनपद में तैनात एक सिपाही को भी पकड़ लिया। सूत्रों का कहना है कि सिपाही का पशु तस्करों से साठगांठ है। हालांकि, पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है।


जानकारी के अनुसार, मईल थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार को सूचना मिली थी कि बलिया की तरफ से पशु लदे 2 ट्रक बिहार की तरफ जा रहे हैं। सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने जगह-जगह चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान मईल पुलिस ने पशु लदे दो ट्रकों को पकड़ लिया। साथ ही पशु तस्करों की स्कॉर्पियो भी पुलिस ने पकड़ लिया है। स्कॉर्पियो पशु लदे ट्रक के पीछे चल रहे थे।


Also Read: कानपुर पिंटू निषाद ‘मॉब लिंचिंग’ पर CM योगी सख्त, आलम समेत अब तक 3 गिरफ्तार, सभी पर NSA लगाने का आदेश


पुलिस ने जब तस्करों से पूछताछ की तो स्कॉर्पियों में सवार एक युवक ने खुद को बलिया जनपद में तैनात सिपाही बताया और पशु लदे दोनों ट्रकों को छोड़ने की बात कही। लेकिन पुलिस ने मामले सिपाही और तस्करों को हिरासत में ले लिया। थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार का कहना है कि सिपाही प्रथम दृष्टया तस्करी में संलिप्त लग रहा है, जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।


वहीं, सूत्रों से पता चला है कि जनपद से सटे उभांव थाने पर सिपाही दीप नारायण पासवान की तैनाती रही है। दस दिन पहले ही एसपी ने उसे लाइन हाजिर कर दिया था। इसके बाद भी वह जनपद मुख्यालय जाने के बजाय उभांव थाने पर ही रह रहा था और तस्करों से साठगांठ कर वाहनों को पार करवा रहा था। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )