Home Crime ‘शलभ मणि त्रिपाठी को इतनी गोलियां…’, मजार की शिकायत पर BJP विधायक...

‘शलभ मणि त्रिपाठी को इतनी गोलियां…’, मजार की शिकायत पर BJP विधायक और CM योगी को हत्या की धमकी

Shalabh Mani Tripathi

उत्तर प्रदेश के देवरिया सदर विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी (Shalabh Mani Tripathi) को जान से मारने की धमकी मिली है। गोरखपुर रोड स्थित रेलवे ओवरब्रिज के नीचे बनी मजार का दायरा बढ़ाने की शिकायत करने को मामले से जोड़ा जा रहा है। Mdseraj813@gmail.com से भेजे गए ई मेल में विधायक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी दी गई है।

मजार का दायरा बढ़ाने की शिकायत पर हत्या की धमकी

इस मेल में लिखा गया है ‘इतनी गोलियां मारेंगे कि लाश के चीथड़े उड़ जाएंगे। योगी आदित्यनाथ का भी जो हाल होगा वो इंडिया देखेगा।’ विधायक शलभ मणि त्रिपाठी के मुताबिक, गोरखपुर रोड स्थित रेलवे ओवरब्रिज के नीचे बनी मजार का दायरा लगातार बढ़ रहा है, जबकि यह जमीन बंजर भूमि, कुर्ना नाला और नेशनल हाईवे की है।

उन्होंने सीएम योगी को पत्र लिखकर मामले की जानकारी दी थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने डीएम और एसपी को जांच के निर्देश दिए। विधायक ने बताया कि करीब 28 साल पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के वरिष्ठ प्रचारक रामनगीना यादव ने भी इसी मजार की वैधता पर सवाल उठाया था।

इसके बाद उनकी हत्या कर दी गई थी। तब से लोग इस मुद्दे पर बोलने से डरते हैं। 2017 में भी इस जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर मुकदमा दर्ज हुआ था। उस समय एक लेखपाल समेत चार लोगों पर केस दर्ज किया गया, लेकिन बाद में मामला दबा दिया गया। अब मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप से यह मुद्दा फिर से चर्चा में है।

Also Read: Anjaneya Singh: आजम खान को जेल भिजवाने वाले IAS आन्जनेय को मिला 1 साल का एक्सटेंशन

धमकी भरे मेल की जानकारी मिलते ही पुलिस और खुफिया विभाग सक्रिय हो गए हैं। कोतवाल डीके सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और विधायक की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही लखनऊ स्थित खुफिया एजेंसियां भी सतर्क कर दी गई हैं।

पुलिस का कहना है कि सीएम का नाम आने के कारण मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और मेल भेजने वाले व्यक्ति की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)

Secured By miniOrange