IPS Aniruddh Singh: CM योगी ने दिया IPS अनिरुद्ध सिंह के खिलाफ विभागीय जांच का आदेश, शुरुआती जांच में पाए गए थे दोषी

वाराणसी में स्कूल वाले से रिश्वत मांगने के मामले में यूपी काडर के IPS अधिकारी अनिरुद्ध सिंह (Aniruddh Singh) दोषी पाए गए हैं. उनके खिलाफ अब विभागीय जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं. विभाग की तरफ से अब आईपीएस अनिरुद्ध को आरोप पत्र दिया जाएगा और पूरे मामले पर जवाब मांगा जाएगा. अनिरुद्ध पर वाराणसी के स्कूल संचालक से 20 लाख रुपए घूस मांगने का आरोप है. इस संबंध में एक वीडियो वायरल हुआ था.

वाराणसी पुलिस की शुरुआती जांच में आईपीएस अनिरुद्ध सिंह दोषी करार दिए गए थे. स्थानीय ज्वाइंट सीपी संतोष सिंह ने जांच के बाद रिपोर्ट तैयार की थी. डीजीपी मुख्यालय ने यह रिपोर्ट शासन को भेजी थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच के आदेश दिए हैं.

उत्तर प्रदेश के आईपीएस अधिकारी अनिरुद्ध सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं. 12 मार्च को उनका एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें वे एक स्कूल संचालक से 20 लाख रुपए का घूस मांगते दिखे. दरअसल, स्कूल संचालक ने एएसपी का वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो वायरल हुआ तो उन्हें वाराणसी कमिश्नरेट से हटाकर सीबीसीआईडी में भेज दिया गया. इसके बाद इसके बाद उन्हें मेरठ के एसपी ग्रामीण के पद पर तैनात किया गया. दरअसल, प्रारंभिक जांच में उन्हें दोषमुक्त कर दिया गया था. हालांकि, विवाद गहराया तो जांच की गति तेज की गई और आखिरकार उन्हें घूसकांड का आरोपी करार दिया गया है. इसके बाद एक बार फिर अनिरुद्ध सिंह चर्चा में आ गए हैं.

रेप केस मामले में कर रहे थे डील

अनिरुद्ध सिंह वर्ष 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. वे वाराणसी के एक नामी स्कूल के कर्मचारी पर छात्रा से रेप का आरोप लगा था. इसी केस में वे डील कर रहे थे. उन्होंने स्कूल संचालक से 20 लाख रुपए की रकम घूस के तौर पर मांगी तो संचालक ने वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया. उस समय अनिरुद्ध सिंह वाराणसी कमिश्नरेट में सहायक पुलिस आयुक्त के पद पर तैनात थे। उनकी तैनाती चेतगंज थाने में थी. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही पुलिस मुख्यालय हरकत में आई. उनका ट्रांसफर कर दिया गया. जांच बैठाई गई. इसमें उन्होंने स्कूल संचालक को ट्रैप में लेने के लिए दांव लगाने की बात कही, हांलाकि, अब उनका यह दावा सही नहीं पाया गया है.

Also Read: नैमिषधाम में जल्द स्थापित होगा वेद विज्ञान केंद्र, वैदिक ज्ञान परंपरा का होगा प्रसार, ललिता देवी पर बनेगा कॉरिडोर: योगी

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )