यूपी में चल रहे चुनावी माहौल की वजह से सियासी पारा काफी गर्मा रहा है. यही वजह है कि विपक्षी पार्टी सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव आए दिन सत्ताघारी पार्टी पर कमेंट करते नजर आ रहे हैं. दरअसल, हाल ही में सपा प्रमुख ने यूपी विधानमंडल के तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र को दो दिन बाद ही अनिश्चितकाल स्थगित करने पर भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला था. अब उन्होनें एक बार फिर से इवीएम का राग अलापा है. इस बयानों पर अब यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी पलटवार किया है.
विधानमंडल के शीतकालीन सत्र पर उठाया था सवाल
जानकारी के मुताबिक, हाल ही में अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि, पहले तो तीन दिन का सदन बुलाया फिर दो दिन में ही सत्र समाप्त कर दिया, लगता है भाजपा चाहती ही नहीं है कि उसकी खामियों और भ्रष्टाचार पर बात हो. सदन के सत्र को कम करके भाजपा किस बात का सामना करने से बच रही है.
पहले तो तीन दिन का सदन बुलाया फिर दो दिन में ही सत्र समाप्त कर दिया, लगता है भाजपा चाहती ही नहीं है कि उसकी ख़ामियों और भ्रष्टाचार पर बात हो। सदन के सत्र को कम करके भाजपा किस बात का सामना करने से बच रही है।
निंदनीय! pic.twitter.com/2H0rKFRBqc
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 6, 2022
जर्मन की विदेश मंत्री को इवीएम क्यों दिखा रही सरकार
इतना ही नहीं अखिलेश ने मैनपुरी लोकसभा सीट, रामपुर व खतौली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के परिणाम आने से ठीक पहले एक बार फिर से इवीएम राग अलापा. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जर्मनी ने 2009 में ही ईवीएम को नकार दिया था. इसके बाद भी भारत के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ईवीएम की कौन सी बारीकी सिखाई जा रही है. उन्होंने मुख्य निर्वाचन अधिकारी और जर्मनी के विदेश मंत्री की ईवीएम के साथ फोटो भी शेयर की है.
जब जर्मनी ने EVM से चुनाव को असंवैधानिक मानते हुए 2009 में ही समाप्त कर दिया है तो उनकी विदेश मंत्री को EVM दिखाकर सरकार क्या साबित करना चाहती है। pic.twitter.com/4WGbjkEjL8
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 7, 2022
उपचुनाव के लिए सपा के बयान हार का डर- डिप्टी सीएम केशव मौर्य
अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उपचुनाव के लिए सपा के बयान हार का डर है! बता दें कि पांच दिसंबर को तीन सीटों पर हुए मतदान का परिणाम कल यानी आठ दिसंबर को आना है. इन चुनावों के रिजल्ट पर हर किसी की नजर है.
उपचुनाव के लिए सपा के बयान हार का डर है!
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) December 7, 2022
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )