‘अखिलेश यादव ने कभी मंच से भारत माता की जय नहीं बोला’, केशव प्रसाद मौर्य का दावा

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने शुक्रवार को कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कभी भी सार्वजनिक मंच से भारत माता की जय का नारा नहीं लगाया. मौर्य ने यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस, सपा और बसपा कहीं पता भी नहीं चलेगा और भाजपा सहयोगी दलों के सहयोग से प्रदेश में सभी 80 सीटों पर जीतेंगी. उन्होंने कहा कि पूरा देश मोदीमय है. नरेन्द्र मोदी देश में तीसरी बार पीएम बनेंगे.

घर-घर तिरंगा लहरा रहा है

मौर्य से जब अखिलेश यादव के बीजेपी और संघ द्वारा भारत छोड़ो आंदोलन का विरोध किये जाने वाले बयान के बाबत पूछा गया तो उन्‍होंने कहा, ”क्या अखिलेश भारत छोड़ो आंदोलन में झंडा लेकर गए थे. अखिलेश ने कभी भी मंच से भारत माता की जय नहीं बोला है.” उन्होंने यह भी कहा कि यह बीजेपी की ताकत है लोग मंदिर मंदिर जा रहे हैं. आज घर-घर तिरंगा लहरा रहा है यह किसी से छिपाने की जरूरत नहीं है.

अखिलेश का लोक जागरण अभियान में बीजेपी और आरएसएस पर हमला

उल्‍लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने लोक जागरण अभियान के तहत शुक्रवार को फतेहपुर में समाजवादी पार्टी के प्रशिक्षण शिविर में बीजेपी और राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर हमला बोलते हुए कहा, ‘‘बीजेपी की विचारधारा के लोगों और उनके मातृ संगठन (आरएसएस) ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में हुए भारत छोड़ो आंदोलन का विरोध किया था. उसी को छिपाने के लिए अब घर-घर झंडा लगाने का काम करते हैं.”

Also Read: Bibek Debroy Article: आर्थिक सलाहकार बिबेक देबरॉय के नए सविंधान लेख पर भड़कीं मायावती, मोदी सरकार से की कार्रवाई की मांग

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )