UP में 50 की उम्र पार कर चुके अक्षम पुलिसकर्मी होंगे जबरन रिटायर, बन रही लिस्ट

कुछ दिन पहले ये आदेश पारित हुआ था कि जिन पुलिसकर्मियों कि उम्र 50 के ऊपर है और जो फिट नहीं है उनको सेवानिवृत्ति दी जाएगी। इसी आदेश के बाद अब अक्षम कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्त करने के निर्णय पर कार्रवाई शुरू हो गई है। सभी अफसरों के यहां के निर्देश पहुंचाया गया है कि जल्द से जल्द डीजीपी मुख्यालय को अक्षम पुलिसकर्मियों की सूची प्रदान करें।


25 अक्टूबर तक मांगी सूची

जानकारी के मुताबिक, डीजीपी मुख्‍यालय ने बीते 21 अक्‍टूबर को पुलिस विभाग के सभी विभागाध्‍यक्षों को पत्र भेजकर सरकारी सेवा में दक्षता सुनिश्चित करने के लिए अनिवार्य सेवानिवृत्ति के लिए छांटे गये पुलिसकर्मियों की सूची मांगी है। पुलिस मुख्यालय ने 50 साल से ज्यादा उम्र के अक्षम पुलिसकर्मियों की स्क्रीनिंग कर 25 अक्टूबर तक सूची सौंपने का निर्देश दिया है।


Also Read: योगी सरकार के खिलाफ साजिश का पर्दाफाश, गाजियाबाद में फैलाई गई धर्मांतरण की अफवाह, केस दर्ज


पांच सितम्बर को भेजा गया था पत्र

पुलिस महानिदेशक मुख्‍यालय में तैनात अपर पुलिस महानिदेशक (स्‍थापना) संजय सिंघल ने बुधवार को सरकारी विभागों के विभागाध्‍यक्षों को पत्र लिखकर अनिवार्य सेवानिवृत्ति के लिए छांटे गये पुलिसकर्मियों की सूची मांगी है। एडीजी सिंघल ने कहा कि पिछली पांच सितंबर को पत्र भेजा गया था, जिसमें 31 मार्च, 2020 को 50 वर्ष अथवा इससे अधिक की आयु पूर्ण करने वाले कर्मियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति के लिए छांटने के निर्देश दिये गये थे।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )