बागपत व शामली में जल्द पूरा होगा पुलिस लाइन का निर्माण: DGP मुकुल गोयल

आज उत्तर प्रदेश के पुलिस मुखिया डीजीपी मुकुल गोयल मेरठ पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अफसरों के साथ बैठक आयोजित करके कानून व्यवस्था की समीक्षा की. जिसके बाद उन्होंने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक लेकर मीडिया से बात की. जिसमे उन्होंने बागपत और शामली में जल्द पुलिस लाइन का निर्माण जल्द ही पूरा कराने को कहा. वहीँ डासना मंदिर वाली घटना के मामले में डीजीपी ने कहा कि इस तरीके की घटना न हो इसके लिए पूरे प्रदेश में सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक, DIG,IG और ADG सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करें.


दोनों जिलों में बनेगी पुलिस लाइन

जानकारी के मुताबिक, मीडिया से बात करते हुए DGP ने कहा कि बागपत और शामली को जल्द ही नई पुलिस लाइन मिलेंगी. दोनों शहर को जिला बना दिया गया था, लेकिन अभी तक लाइन की व्यवस्था नहीं हुई थी. जल्दी दोनों जिलों में पुलिस लाइन बनाई जाएगी. शामली के लिए भूमि भी चिन्हित कर ली गई है. जल्द ही इसका सारा काम पूरा कर लिया जाएगा.


आगे डीजीपी ने कहा है कि प्रदेश में इस समय पूर्व के जैसा अपराध नहीं है, जब मैं मेरठ में एसएसपी रहा तो उस समय वेस्ट यूपी में रंगदारी, अपहरण, फिरौती जैसी संगीन वारदात होती थी लेकिन इस समय ऐसी घटनाएं नहीं है. मौजूद समय में साइबर अपराध एक चुनौती है, अब बैंक एकाउंट खाली होते थे. साइबर अपराध को रोकने के लिए लगातार पुलिस काम कर रही है. डीजीपी ने कहा कि वेस्ट यूपी अपराध की दृष्टि से बहुत ही संवेदनशील है. यहां का अपराध दिल्ली और पूरे प्रदेश को प्रभावित करता है.


बैठक में मौजूद रहे अफसर

वहीँ डीजीपी के साथ बैठक में एडीजी मेरठ जोन राजीव सभरवाल, आईजी प्रवीण कुमार, एसएसपी मेरठ प्रभाकर चौधरी के साथ हापुड़, बुलंदशहर, सहारनपुर, शामली, बागपत व गाजियाबाद के डीएम, एसएसपी मौजूद रहे. इस दौरान समीक्षा के बाद 15 अगस्त पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए. एडीजी और आईजी समेत पुलिस अधिकारी खुद सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे.


Also Read: बरेली: अब नेटवर्क न होने का बहाना नहीं बना सकेंगे पुलिसकर्मी, इलाके के हिसाब से मिलेगा मोबाइल सिम


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )