यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर डीजीपी मुकुल गोयल लगातार कोनून व्यवस्था को सुधारने में लगे हुए हैं. इसी क्रम में आज कानपुर पहुंच कर भी उन्होने कुछ ऐसे ही निर्देश जारी किए है. दरअसल, आज डीजीपी कानपुर पुलिस लाइन आउटर कार्यालय का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होने साफ तौर पर कहा कि जिलों में हत्या, दुष्कर्म समेत अन्य गंभीर अपराध होने पर कप्तान घटनास्थल जरूर जाएं. इससे अपराधियों में भी खौफ बढ़ेगा और साथ में ही जनता का भरोसा भी हासिल होगा.
डीजीपी ने कहा ये
जानकारी के मुताबिक, कानपुर पुलिस लाइन आउटर कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद डीजीपी मुकुल गोयल ने कहा कि यह आउटर पुलिस के प्रयासों का नतीजा है कि उन्हें भवन मिल गया है. कमिश्नरेट पुलिस के लिए भवन के सवाल पर डीजीपी का कहना था कि पुलिस आयुक्त आए हैं और भवन के लिए जगह चिन्हित की गई है. प्रस्ताव मिलने के बाद जल्द से जल्द कमिश्नरेट पुलिस का भी भवन बनना शुरू होगा.
उद्घाटन के बाद उन्होने कहा कि, गंभीर अपराधों की निष्पक्ष जांच हो और दोषी किसी भी सूरत में बख्शे न जाएं. पत्रकार वार्ता में आउटर में तीन महिला थाना खोलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि महिलाओं को सुरक्षा देने की सरकार की मंशा के तहत मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है. कानपुर का क्षेत्रफल काफी बड़ा है, इसलिए यहां सिर्फ एक महिला थाना की जरूरत है और अभी तीन महिला थाने खोलने पर काम किया जा रहा है. जरूरत होने पर और भी थाने खोले जाएंगे.
ये अफसर रहे मौजूद
इस उद्घाटन के दौरान दौरान पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीणा, जिलाधिकारी नेहा शर्मा, आइजी प्रशांत कुमार, एसपी आउटर अजीत कुमार सिन्हा, एडिशनल एसपी आउटर आदित्य कुमार शुक्ला भी मौजूद रहे