‘ड्यूटी पर सेल्फी लेना कोई बड़ी बात नहीं’, महिला पुलिसकर्मियों और प्रियंका गांधी की सेल्फी मामले पर बोले UP DGP

हाल ही में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ कई पुलिसकर्मियों की तस्वीरें वायरल हुईं थीं. जिसके बाद लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने ड्यूटी पर सेल्फी लेने को अनुशासनहीनता करार दिया था. और मामले में जाँच बैठा दी थी. अब इस मामले में डीजीपी के विचार सामने आये हैं. उन्होंने साफ़ तौर पर कहा है कि सेल्फी लेना कोई बड़ी बात नहीं है. पर, अब जब जांच के आदेश दे दिए गए हैं तो कार्रवाई अवश्य होगी.

ड्यूटी पर सेल्फी लेना बड़ी बात नहीं

जानकारी के मुताबिक, आगरा जिले में कथित तौर पर पुलिस कस्टडी में मारे गए सफाई कर्मचारी पर भी डीजीपी मुकुल गोयल ने बात की. उन्होंने कहा कि कस्टडी में मौत होना पुलिस की कार्यप्रणाली पर धब्बा होता है. इस मामले में डीजीपी मुकुल गोयल ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, जिसमें मुकदमा दर्ज हो चुका है. आरोपी पुलिसकर्मी निलंबित किए जा चुके हैं, जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

इसके साथ ही प्रियंका गांधी के साथ महिला पुलिस कर्मियों के सेल्फी खिंचवाने पर भी मुकुल गोयल का बयान आया. उन्होंने साफ़ तौर पर ये कहा कि महिला पुलिसकर्मी ड्यूटी पर थीं. इसकी हम जांच करा लेंगे. लेकिन कोई ड्यूटी पर है और सेल्फी ले रहा है तो ऐसी कोई बड़ी बात नहीं है.

ये था मामला

गौरतलब है कि हाल ही में प्रियंका गांधी वाड्रा आगरा में पुलिस हिरासत में हुई सफाई कर्मी के हत्या के मामले में उनके परिवार से मिलने जा रहीं थीं, जहां बीच में ही आगरा टोल पर उन्हें रोक दिया गया. इस दौरान वहां मौजूद कुछ महिला पुलिसकर्मियों ने प्रियंका के साथ सेल्फी ली. वीडियो और फोटो संज्ञान में आने के बाद लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने डीसीपी मध्य ख्याती गर्ग को मामले की जांच के आदेश दिए.

पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर का कहना है कि वायरल फोटो में दिख रहे पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी. क्योंकि महिला पुलिसकर्मियों ने ड्यूटी के दौरान आगरा एक्सप्रेस वे पर प्रियंका गांधी के साथ यह सेल्फी ली थी. उस वक्त महिला पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात थी और प्रियंका के काफिले को आगे जाने से रोका जा रहा था. जबकि इसी दौरान कुछ महिला पुलिसकर्मी प्रियंका के साथ सेल्फी लेने में व्यस्त दिखी. ड्यूटी छोड़ना और सेल्फी लेना गंभीर मामला है और ये अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है.

ALSO READ: लखनऊ: प्रियंका गांधी के साथ सेल्फी लेने वाले पुलिसकर्मियों पर लटकी कार्रवाई की तलवार!, CP बोले- ‘अनुशासनहीनता है ये’

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )