Dhanteras 2020: धनतेरस के दिन जरूर करें घर के इन हिस्सों की सफाई, चमक उठेगी आपकी भी किस्मत

स्पेशल न्यूज़: दिवाली के शुभ अवसर पर हर कोई चाहता है की उनके घर धन की वर्षा हो, सुख-समृद्धि मिले, और सभी खुश रहे. इसलिए दिवाली के समय लोग अपने घरों की सफाई भी बड़े जोरों-शोरों से करवाते हैं. दिवाली के दो दिन पहले धनतेरस पड़ता है जिस दिन काफी महत्वपूर्ण कार्य किए जाते हैं. मान्यता है कि धनतेरस पर मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर की कृपा पाने के लिए घर के कुछ खास कोनों की सफाई जरूरी करनी चाहिए. कहते हैं कि ऐसा करने से धन-धान्य में बरकत के साथ मां लक्ष्मी का हमेशा साथ बना रहता है. इस साल धनतेरस 13 नवंबर को मनाया जाएगा. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 12 नवंबर रात से लग रही है, ऐसे में धनतेरस की खरीदारी 12 नवंबर की रात को की जा सकेगी.


  1. वास्तु के अनुसार, घर के ईशान कोण का खास महत्व होता है. वास्तु शास्त्र में इसे देवताओं का स्थान माना गया है. यह भी कहते हैं कि आमतौर पर घरों में मंदिर इसी कोण में होता है. घर के ईशान कोण को उत्तर-पूर्व कोण भी कहते हैं. मान्यता है कि धनतेरस के दिन इस कोण की सफाई जरूर करनी चाहिए। कहते हैं कि अगर आप इस घर का कोना कभी इस्तेमाल नहीं करते या गंदा रहता है तो मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त नहीं होता है.
  2. धनतेरस के दिन सवेरे घर के पूर्व के स्थानों की सफाई करना शुभ होता है. इसके साथ यह भी कहते हैं कि ऐसा करने से घर में पॉजिटिव ऊर्जा आती है और साथ ही मां लक्ष्मी का स्थायी वास घर में होता है और तरक्की मिलने का योग बनता है.
  3. धनतेरस के दिन उत्तर दिशा का साफ भी होना जरूरी होता है. मान्यता हैं कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी का साथ हमेशा बना रहता है.
  4. घर के बीचो-बीच की जगह यानी ब्रह्म स्थान सबसे महत्वपूर्ण होता है. मान्यता है कि इस जगह पर बिना जरूरत वाला सामान नहीं रखना चाहिए. साथ ही इस जगह को हर दिन साफ करना चाहिए.धनतेरस के दिन इस जगह की सफाई का विशेष महत्व है. कहते हैं कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है.

Also Read: Dhanteras 2020: धनतेरस पर जरूर खरीदें ये 5 चीजें, मां लक्ष्मी करती हैं धन वर्षा


Also Read: Dhanteras 2020: धनतेरस पर भूलकर भी घर न लाएं ये चीजें, रुक जाती है उन्नति 


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )