Dhanteras 2021: धनतेरस पर इस मुहूर्त में खरीदारी करने से होगा तिगुना लाभ, भूलकर भी घर न लाएं ये चीजें, रुक जाती है उन्नति

Dhanteras 2021 Shopping Shubh Muhurat: वेदाचार्यों के मुताबिक इस साल धनतेरस पर त्रिपुष्कर का अति शुभ योग है. ऐसे में कुबेर और भगवान धन्वंतरी की आराधना के बाद शुभ मुहूर्त में की गई खरीदारी पूरे साल के लिए अत्यंत शुभफलदायक रहती है. पीतल को भगवान धनवंतरी की धातु माना गया है. इस शुभ दिन पीतल बर्तन या अन्य सामग्री खरीदने पर सेहत ठीक रहती है. घर में सुख समृद्धि आती है. इस दिन धनिया, झाड़ू, चांदी और सोने के जेवर एवं लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा खरीदना भी शुभ होता है, जो भी नया सामान खरीदकर घर में लाया जाता है, उसकी पूजा की जाती है.

बन रहा बेहद शुभ संयोग 

ज्‍योतिष के मुताबिक आज धनतेरस पर त्रिपुष्‍कर योग बन रहा है. 3 अहम ग्रहों की युति हो रही है. सूर्य, बुध और मंगल ग्रह एक ही राशि तुला में रहेंगे. चूंकि तुला के स्‍वामी शुक्र ग्रह भौतिक सुखों के कारक ग्रह हैं, लिहाजा इस युति के दौरान भौतिक सुख से जुड़ी चीजें खरीदने से घर में संपन्‍नता बढ़ेगी. ऐसे में शुभ मुहूर्त में की गई खरीदी (Dhanteras 2021 Shopping Shubh Muhurat) बहुत ज्‍यादा लाभ देगी. साथ ही मां लक्ष्‍मी (Maa Laxmi) की कृपा से पूरे साल घर में सुख-समृद्धि आएगी. त्रिपुष्‍कर योग निवेश के लिए सबसे अच्‍छा माना गया है. इसके अलावा यह सोना-चांदी, वाहन, घर खरीदने के लिए भी बेहद शुभ है.

खरीदारी का शुभ मुहूर्त
इस साल धनतेरस पर खरीदी करने का शुभ मुहूर्त (Dhanteras 2021 Shopping subh muhurat) 2 नवंबर को सूर्योदय के साथ ही शुरू हो जाएगा और सुबह 11:30 बजे तक रहेगा. इस दौरान त्रिपुष्‍कर योग रहेगा. इसके बाद दोपहर 01:30 बजे तक अमृत लाभ रहेगा. यह समय खरीदी के लिए बेहद शुभ है. इसके बाद शाम को 06:16 बजे से रात 10:21 मिनट तक भी शॉपिंग के लिए शुभ समय है. वहीं धनतेरस पर भगवान धनवंतरि, मां लक्ष्‍मी और कुबेर देव की भी पूजा की जाती है. इसके लिए शाम को 05:37 बजे से रात 08:11 बजे तक प्रदोष काल रहेगा. वहीं पूजा का शुभ मुहूर्त (Dhanteras 2021 Puja Shubh Muhurat) शाम 06.18 बजे से रात 8.14 तक रहेगा.

धनतेरस पर खरीदारी करना बेहद शुभ माना जाता है, लेकिन इस दिन कुछ खास चीजें बिल्कुल नहीं खरीदनी चाहिए. इस दिन बहुत से ऐसे लोग भी होते हैं जो स्टील के बर्तन घर लाते हैं, जबकि ऐसा करने से बचना चाहिए. स्टील शुद्ध धातु नहीं है. इस पर राहु का प्रभाव भी ज्यादा होता है. आपको सिर्फ प्राकृतिक धातुओं की ही खरीदारी करनी चाहिए. मानव निर्मित धातु में से केवल पीतल खरीदा जा सकता है.

  • धनतेरस पर कुछ लोग एल्यूमिनियम के बर्तन या सामान भी खरीद लेते हैं. इस धातु पर भी राहु का प्रभाव अधिक होता है. एल्यूमिनियम को दुर्भाग्य का सूचक माना गया है. त्योहार पर एल्यूमिनियम की कोई भी नई चीज घर में लाने से बचें.
  • कुछ ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, लोहे को शनिदेव का कारक माना जाता है. इसलिए लोहे से बनी चीजों को धनतेरस पर भूलकर भी खरीदने की गलती न करें. ऐसा करने से त्यौहार पर धन कुबेर की कृपा नहीं होती है.
  • धनतेरस के दिन धारदार वस्तुएं खरीदने से बचें. इस दिन चाकू, कैंची या कोई धारदार हथियार खरीदने से सख्त परहेज करना चाहिए. धनतेरस पर इन चीजों को खरीदना शुभ नहीं माना जाता है.
  • धनतेरस पर कुछ लोग प्लास्टिक की बनी चीजें घर ले आते हैं. बता दें कि प्लास्टिक बरकत नहीं देता है. इसलिए धनतेरस पर प्लास्टिक से बना किसी भी तरह का सामान घर न लेकर आएं.
  • धनतेरस पर सेरामिक (चीनी मिट्टी) से बने बर्तन या गुलदस्ता आदि खरीदना से बचना चाहिए. इन चीजों में स्थायित्व नहीं रहता है, जिससे घर में बरकत की कमी रहती है. इसलिए सेरामिक से बनी चीजें बिल्कुल न खरीदें.
  • धनतेरस पर कुछ लोग कांच के बर्तन या दूसरी चीजें खरीदते हैं. कांच का संबंध राहु से माना जाता है, इसलिए धनतेरस के दिन इसे खरीदने से बचना चाहिए. इस दिन कांच की चीजों का इस्तेमाल भी नहीं करना चाहिए.
  • धनतेरस के दिन काले रंग की चीजों को घर लाने से बचना चाहिए. धनतेरस एक बहुत ही शुभ दिन है, जबकि काला रंग हमेशा से दुर्भाग्य का प्रतीक माना गया है. इसलिए धनतेरस पर काले रंग की चीजें खरीदने से बचें.
  • धनतेरस के दिन यदि आप कोई बर्तन या इस्तेमाल करने का सामान खरीदने की योजना बना रहे हैं तो ध्यान रखें कि उसे घर में खाली न लेकर आएं. घर में बर्तन लाने से पहले इसे पानी, चावल या किसी दूसरी सामग्री से भर लें.
  • इसके साथ ही धनतेरस के दिन यदि आप तेल या घी जैसी चीजें खरीदने जा रहे हैं तो थोड़ा सतर्क रहिए. ऐसी चीजों में मिलावट हो सकती है और इस दिन अशुद्ध चीजें खरीदने से बचना चाहिए. यदि आप घर में रिफाइंड का इस्तेमाल करते हैं तो वो भी इस दिन खरीदने से बचें.

Also Read: Dhanteras 2021: धनतेरस पर भगवान धन्वंतरि की पूजा मानी जाती है शुभ, अपनी राशि के अनुसार करें खरीदारी

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )