Dhanteras 2022: आज से पांच दिनों तक चलने वाला दीपोत्सव पर्व प्रारंभ हो गया है. आज धन त्रयोदशी है. दिवाली के पर्व का आरंभ धनतेरस से हो जाता हैं. इस साल धनतेरस के पर्व को लेकर तिथि में संशय है. इस बार धनतेरस का पर्व 2 दिन मनाया जा रहा है. इस दिन भगवान कुबेर, भगवान धनवंतरि और मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा की जाती है. मान्यता है कि समु्द्र मंथन के दौरान भगवान धन्वंतरि और मां लक्ष्मी प्रकट हुए थे. इस वजह से धनतेरस को भगवान धन्वंतरि और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस दिन कोई नया सामान खरीदने से आपका धन 13 गुना बढ़ जाता है.
धनतेरस के दिन कुछ न कुछ खरीदा जरूर जाता है, पर क्या आपको पता है कि कई समान ऐसे हैं इन्हें धनतेरस के दिन घर में लाकर आप अपने घर अशांति ला रहे हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि धनतेरस के दिन आपको क्या क्या नहीं खरीदना चाहिए.
लोहे की चीजें
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार लोहा को शनि का कारक माना जाता है. इसलिए इस दिन इस तरह की चीजें लाने से आप शनि के प्रकोप में आ सकते हैं.
एल्युमिनियम और स्टील
धनतेरस के दिन अधिकतर लोग स्टील या एल्युमिनियम के बर्तन खरीदते हैं. लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि ये धातुएं राहु का कारक होती हैं. धनतेरस के दिन ऐसी चीजें घर लाई जाती हैं जो प्राकृतिक रूप से उत्पन्न हुई हो न कि मानव निर्मित हो. अत: इसे घर में लाना और सजाकर रखना अशुभ एवं दुर्भाग्य का सूचक माना जाता है.
कांच का सामान
कांच का संबंध राहु से होता है. इसलिए धनतेरस के दिन कांच से बना हुआ सामान ही खरीदें.
काले रंग की चीजें
धनतेरस के दिन काले रंग की वस्तुएं घर लाने से बचना चाहिए. धनतेरस एक शुभ अवसर होता है. ऐसे समय में काले रंग को दुर्भाग्य का प्रतीक माना जाता है.
Also Read: Dhanteras 2022: कब मनाया जाएगा धनतेरस का त्योहार?, जानें शुभ मुहूर्त और तारीख
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )