Shri Krishna Mantra: शारीरिक और मानसिक शुद्धि के लिए करें श्रीकृष्ण के इन मंत्रों का जाप, परेशानियों से रहेंगे कोसों दूर

अध्यात्म: कहते हैं की मुसीबत के समय लोग भगवान का गुणगान करते हैं. और करना भी चाहिए क्योंकि भगवान हम सबकी मदद के लिए किसी भी क्षण कहीं भी मौजूद रहते हैं, उन्हें हमसे निस्वार्थ भाव से बस प्यार करना आता है. भगवान विष्णु के आठवें अवतार भगवान श्रीकृष्ण की पूजा देशभर में धूमधाम से की जाती है, यही वजह है कि इन्हें देश से लेकर विदेशों तक में पूजा जाता है. भगवान श्रीकृष्ण की लीलाएं ऐसी होती हैं, जो सभी को खूब पसंद आती हैं. उन्होंने बालवस्था से लेकर युवावस्था तक काफी संघर्ष के साथ कई चीजें की थी जो मनुष्यों के लिए एकमात्र प्रेरणा का स्त्रोत है. ऐसी मान्यता है कि अगर कोई भक्त सच्चे मन से भगवान कृष्ण को याद कर ले तो उसके जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं. मौजूदा समय में जब चारों तरफ महामारी और नकारात्मकता फैली हुई है. ऐसे में भगवान कृष्ण के इन मंत्रों का जाप करने से न सिर्फ आपका मन शांत होगा बल्कि कष्ट और संकट भी दूर हो जाएंगे.


मुसीबतों को दूर करेगा यह मंत्र-
हे कृष्ण द्वारकावासिन् क्वासि यादवनन्दन। आपद्भिः परिभूतां मां त्रायस्वाशु जनार्दन।।
अर्थ- जीवन में अचानक कोई बहुत बड़ी विपत्ति या मुसीबत आ जाए तो इस मंत्र का कम से कम 108 बार जप करें. लेकिन ध्यान रहे कि मंत्र का जाप सच्चे मन से और पूरी निष्ठा और श्रद्धा के साथ करना है. मान्यता है कि इस मंत्र के जाप से श्रीकृष्ण की कृपा अवश्य मिलती है.


बीमारियों को दूर करने वाला मंत्र-
ॐ नमो भगवते तस्मै कृष्णाया कुण्ठमेधसे।
सर्वव्याधि विनाशाय प्रभो माममृतं कृधि।।
अर्थ- यह श्रीकृष्ण का गूढ़ मंत्र है जो सभी प्रकार के भय, संकट और बीमारियों को दूर करने में मदद करता है. जीवन में आने वाली बाधाएं दूर करने में भी यह मंत्र कारगर है. रोजाना सुबह नींद से जगते ही बिना किसी से कुछ बोले तीन बार इस मंत्र का जाप करने से बीमारियां दूर होती हैं और अनिष्ट का अंत होता है.


सुख-समृद्धि के लिए इस मंत्र का करें जाप-
‘ॐ नमो भगवते श्री गोविन्दाय’
अर्थ- ऐसी मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण के इस मंत्र का जाप जो भी भक्त करता है उसे सुख, समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति होती है.


धन प्राप्ति के लिए मंत्र का जाप-
कृं कृष्णाय नमः
अर्थ- यह भगवान श्रीकृष्ण का मूल मंत्र है और ऐसी मान्यता है कि इस मंत्र का जाप करने से व्यक्ति का धन अगर कहीं अटका हुआ हो तो उसकी प्राप्ति हो सकती है. साथ ही इस मंत्र के जाप से घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहती है.


Also Read: सुखी जीवन और सफलता के लिए अपनाएं महाभारत के यह 10 अनमोल वचन


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )