निषाद पार्टी के युवा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश सचिव धर्मात्मा निषाद की आत्महत्या के मामले (Dharmatma Nishad Suicide Case) में सोमवार को नया मोड़ सामने आया है। मृतक के बड़े भाई परमात्मा निषाद ने कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद और उनके दोनों पुत्रों पर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि पुलिस प्रशासन ने दबाव डालकर तहरीर बदलवाई। परमात्मा निषाद ने आरोप लगाया कि पहले की तहरीर में धर्मात्मा की मौत के लिए निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद, उनके पुत्र प्रवीण निषाद और श्रवण निषाद, साथ ही जयप्रकाश निषाद का नाम था, लेकिन दूसरी तहरीर में केवल जयप्रकाश निषाद का नाम नामजद किया गया। उन्होंने मांग की है कि बाकी तीनों का नाम भी केस में जोड़ा जाए और उन पर भी कार्रवाई की जाए।
शांतिपूर्ण माहौल में हुआ अंतिम संस्कार
पनियरा पुलिस ने इस मामले में आरोपित जयप्रकाश निषाद और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहन विवेचना के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। धर्मात्मा निषाद के आत्महत्या के बाद उपजे आक्रोश को देखते हुए गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सात थानों की पुलिस तैनात की गई। इसके अलावा, पीएसी भी गांव में तैनात की गई थी और एसडीएम निचलौल भी मौके पर मौजूद रहे। एडिशनल एसपी आतिश कुमार सिंह ने बताया कि शव का अंतिम संस्कार शांतिपूर्ण माहौल में किया गया।
Also Read: दिल्ली चुनाव परिणामों से निराश न हों, आंबेडकरवादी संघर्ष जारी रखें: मायावती
परिजनों ने की नौकरी और आर्थिक सहायता की मांग
धर्मात्मा निषाद की मौत के मामले में सोमवार को उनके बड़े भाई परमात्मा निषाद और अन्य परिजन कलक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने डीएम अनुनय झा से मुलाकात की। इस दौरान परिजनों ने एक सदस्य को नौकरी, आर्थिक सहायता, पट्टे पर भूमि और आवास की मांग की। डीएम ने उनके मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया और शासन-प्रशासन की तरफ से हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया।
#महराजगंज, धर्मात्मा निषाद सुसाइड: पूर्व सांसद के निजी सचिव सहित 4 लोगों पर केस,शव गांव में पहुंचते मचा कोहराम,शांतिपूर्ण माहौल में हुआ अंतिम संस्कार,सुरक्षा को देखते हुए गांव में पुलिस फोर्स किया गया तैनात,सपा सांसद @PappuNishadSP बोले-परिवार विकास एजेंसी चला रहे डॉ. संजय निषाद. pic.twitter.com/TYTX0ZyWpW
— Vijay Mishra (@VijayMiJour) February 17, 2025
सपा सांसद बोले- परिवार विकास एजेंसी चला रहे संजय निषाद
निषाद पार्टी के युवा नेता धर्मात्मा निषाद की सुसाइड की सूचना पाकर संतकबीरनगर से सपा के सांसद लक्ष्मी कांत उर्फ पप्पू निषाद अपने समर्थकों के साथ पनियारा थाना क्षेत्र के नरकटहां गांव में पहुंचे। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि डॉ. संजय निषाद पार्टी के नाम पर परिवार विकास एजेंसी चलाने का काम कर रहे हैं। उनसे इतना ही कहना है की समाज के रक्षक बने भक्षक नहीं। उन्होंने कहा कि सरकार एसआईटी गठित करके धर्मात्मा निषाद को आत्महत्या के लिए उकसाने वालें दोषियों पर सख्त कार्रवाई करे। जिससे पीड़ित परिजनों को न्याय मिल सके।
सपा सांसद आ•@PappuNishadSP जी ने दिवंगत धर्मात्मा निषाद जी के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी और न्याय की मांग उठाई। आरोपी मंत्री संजय निषाद पर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि सपा अन्याय के खिलाफ मजबूती से खड़ी है।
#धर्मात्मा_निषाद जी को न्याय दिलाने की लड़ाई जारी रहेगी। pic.twitter.com/eCsopPmXCc
— Sanskar Jain (monu) (@Sanskarjain270) February 17, 2025
पुलिस की कार्रवाई जारी
एडिशनल एसपी आतिश कुमार सिंह ने कहा कि परमात्मा निषाद की तहरीर पर जयप्रकाश निषाद और तीन अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पनियरा थाना प्रभारी निरीक्षक को निर्देश दिए गए हैं कि वे मामले की गहराई से जांच करें और उसके आधार पर आगे की कार्रवाई करें।
Input- Vijay Mishra
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं