बॉलीवुड: 90 दशक के मशहूर बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं वो अपने फॉर्म हाउस से काफी बेहतरीन वीडियो शेयर कर अपना हाल चाल देते रहते हैं. धर्मेंद्र अब फ़िल्मी दुनिया से दूर अपना पूरा समय अपने फॉर्म हाउस पर बिताते हैं, जहाँ वो काफी खुश भी हैं और साथ ही अपने फैंस को काफी एंटरटेन भी करते रहते हैं. इन दिनों भी धर्मेंद्र ने एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो दिखा रहे हैं कि कैसे उनके फार्म हाउस पर गाय घास चर रही हैं. उन्होंने वीडियो को शेयर कर लिखा: डिप्रेशन को डिप्रेशन दे दो….हसरतों से कहो…हद में रहें…कोरोना की…फुरसत कोरोना से…फुरसत मिलकर रहेगी.”
धर्मेंद्र इन दिनों अपने फैंस को डिप्रेशन से दूर रहने की सलाह देते नजर आ रहे हैं. वो वीडियो में कहते दिख रहे हैं: “गाय घास चर रही हैं और मैं ठंडी सेवइयां खा रहा हूं. आप सब कैसे हैं. कोरोना से बचकर रहिए. लव यू ऑल.” धर्मेंद्र ने बीते दिनों सुशांत सिंह राजपूत के निधन को लेकर एक ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था: “प्यारे सुशांत, ना फिल्म देखी, ना कभी मिला तुमसे. पर तेरे अचानक चले जाने से बड़ा सदमा लगा. यह सुंदर सा ‘शो बिजनेस’ बहुत ही क्रूर है. मैं आपके असहनीय दर्द की कल्पना कर सकता हूं. मैं आपको प्यार करने वालों, परिवार और दोस्तों के दर्द को साझा करता हूं.”
Also Read: बबीता फोगाट का फूटा गुस्सा, बोलीं- कौन है करन जौहर, क्या गंदगी फैला रखी है इसने फिल्म इंडस्ट्री में
बात करें धर्मेंद्र की तो उनका असली नाम नाम धरम सिंह देओल है. धर्मेंद्र का बचपन साहनेवाल में गुजरा. धर्मेंद्र के पिता स्कूल हेडमास्टर थे. धर्मेंद्र ने अर्जुन हिंगोरानी की फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से 1960 में बॉलीवुड में डेब्यू किया. धर्मेंद्र को 1970 के दशक के मध्य में दुनिया के सबसे हैंडसम पुरुषों में स्थान मिला था. धर्मेंद्र वर्ल्ड आयरन मैन अवार्ड से भी नवाजे जा चुके हैं.
Also Read: ‘यह सुसाइड नहीं, प्लान्ड मर्डर है’, सुशांत सिंह राजपूत को लेकर बॉलीवुड पर भड़कीं कंगना रनौत
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )