शादी के 3 महीने बाद ही दिया मिर्जा ने दिया बेटे को जन्म, छिपाकर रखी थी बात, अब हुआ खुलासा

बॉलीवुड: इसी साल 15 फरवरी को अभिनेत्री दीया मिर्जा ने वैभव रेखी से शादी की थी.।शादी से कुछ दिन पहले ही दोनों ने इस रिश्ते के बारे में लोगों को बताया था और जिसे सुनकर फैंस काफी हैरान थे। उसके बाद अप्रैल के महीने में उन्होंने प्रेग्नेंसी की खुशखबरी शेयर की थी। अब शादी के महज पांच महीने बाद उन्होंने ये खुलासा किया है कि उनके बेटे ने मई में ही जन्म ले लिया था। इसके साथ ही उन्होंने अपने बेटे की झलक की पोस्ट में शेयर की है।


इंस्टा पर लिखा ये

उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटे की एक झलक दिखाते हुए कहा कि 14 मई को उनके बेटा का जन्म हुआ था। साथ ही अभिनेत्री ने विदेशी लेखिका एलिजाबेथ स्टोन की कुछ लाइने भी साझा की है। उन्होंने लिखा, ‘आपका एक बच्चा होने के लिए आपको हमेशा ये फैसला लेना पड़ता है कि आपका दिल आपके शरीर के आस-पास हमेशा रहे। उन्होंने आगे लिखा, ‘ये शब्द इस समय वैभव और मेरी भावनाओं का पूरी तरह से उदाहरण हैं। हमारे दिल की धड़कन, हमारे बेटे अव्यान आजाद रेखी का जन्म 14 मई को हुआ था। जल्दी पहुंचने के बाद, नवजात आईसीयू में नर्सों और डॉक्टरों द्वारा हमारे छोटे से चमत्कार की देखभाल की गई है।’


https://www.instagram.com/p/CRS8EU4DGGe/?utm_medium=copy_link

आगे लिखा ये

अभिनेत्री ने आगे लिखा, ‘मेरी गर्भावस्था के दौरान अचानक मुझे एक ऑपरेशन करना पड़ा, जिससे मुझे गंभीर संक्रमण ‘सेप्सिस’ खतरा बढ़ गया था, जिससे मेरी जान को भी खतरा था। शुक्र है, हमारे डॉक्टर द्वारा समय पर देखभाल और हस्तक्षेप ने आपातकालीन सी-सेक्शन के माध्यम से हमारे बच्चे का सुरक्षित जन्म सुनिश्चित किया। जब हमने अपनी नन्हीं सी जान को इस संसार में विस्मय और आश्चर्य से देखा तो हमने उससे ये सीखा कि पूरी विनम्रता के साथ ब्रह्मांड और पितृत्व पर भरोसा करना है न कि डरना है।’


बता दें कि एक्ट्रेस की ये दूसरी शादी है और ये उनका पहला बेबी है। इससे पहले दीया मिर्जा की शादी साहिल सांघा के साथ 2014 में हुई थी। दोनों ने 2019 में तलाक ले लिया था। उसके बाद दीया मिर्जा ने 2021 में वैभव रेखी से शादी की। वैभव रेखी की पहले से एक बेटी है जिससे दीया मिर्जा मिल चुकी हैं।


Also Read: Bigg Boss 15 में हॉटनेस का तड़का लगाने को तैयार प्रिया बनर्जी! Bekaaboo 2 में बटोरी थीं सुर्खियां

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )