यूपी: प्रेमिका से शादी टूटने पर डायल 100 में तैनात सिपाही ने की खुदकुशी

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में तैनात डायल 100 के सिपाही मनीष कुमार गौड़ (28) ने गोरखपुर में कैंट के दिव्यनगर स्थित अपने आवास पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. बीते बुधवार की रात 9 बजे के बाद माता-भाई के साथ भोजन करने के बाद वह अपने कमरे में सोने चले गए थे. गुरुवार की सुबह भाई अवनीश उन्हें जगाने गया तो देखा कि छत के कुंडे से रस्सी के सहारे मनीष का शव लटका है. भाई की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं, मृतक सिपाही के घरवाले खुदकुशी की वजह नहीं बता पा रहे हैं. लेकिन, दबी जुबान में चर्चा हो रही है कि सिपाही का एक युवती से प्रेम संबंध था और शादी टूटने के बाद से वह बहुत ज्यादा टेंशन में था.


Also Read: अमेठी: मॉडल शाप में दोस्तों संग पेग लड़ाते दारोगा का विडियो वायरल, एसपी ने कहा…


पिता की जगह मिली थी पुलिस की नौकरी

देवरिया जिले के सलेमपुर के धनतौरी गांव निवासी मनीष कुमार गौड़ के पिता अशोक गौड़ भी पुलिस विभाग में सिपाही थे. 22 जून, 2011 में खोराबार इलाके में शातिर बदमाश टोनी ओझा और मनोज ओझा ने उनके पिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मनोज ने हत्या कर भाई को सिपाही के चंगुल से छुड़ाया था. इसके बाद ही मनीष को पिता की जगह नौकरी मिली थी.


Also Read: सिद्धार्थनगर: पुलिस कांस्टेबल का फंदे से लटका शव मिलने से हड़कंप, बहन की शादी में जुटा था परिवार


बहन की शादी की तैयारियों के लिए आया था घर

मृतक सिपाही मनीष की बहन की शादी देवरिया में 16 मई को तय है. जिसको लेकर घर का निर्माण कार्य चल रहा था. घर का कामकाज देखने को ही मनीष बुधवार को घर आया था. भोजन करने के बाद ऊपरी मंजिल पर स्थित अपने कमरे में सोने चला गया था. भाई अवनीश के मुताबिक काफी रात तक टीवी चलने की भी आवाज आ रही थी. वह मैच देख रहे थे. फिर घर में सभी सोने चले गए. गुरुवार की सुबह वह नहीं उठे तो कमरे की ओर जगाने गया तो देखा कि शव रस्सी के फंदे से लटका था. भाई का शव देखकर अवनीश चीख पड़ा. शोर शराबा सुनकर मां जगदंबा और बहन हेमलता भी वहां पहुंच गईं. घरवालों की सूचना पर आई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.


Also Read: मेरठ: दारोगा ने फेसबुक प्रोफाइल पर लिखा ‘मैं भी चौकीदार’, SSP बोले- पार्टी का प्रचार नहीं कर सकता पुलिसकर्मी, बैठाई जांच


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )