अंतरराष्ट्रीय बाजार में जारी कच्चे तेल की कीमतों में उथल-पुथल के बाद आज सोमवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में फिर से बढ़ोत्तरी हुई है. पेट्रोल के दाम 2 दिन बाद बढ़े हैं, जबकि डीजल के दाम में 3 दिनों की स्थिरता के बाद फिर बढ़ोतरी हुई है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 5 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की है. डीजल फिर दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में 6 पैसे, जबकि चेन्नई में 7 पैसे लीटर महंगा हो गया है.
Also Read: जगुआर ने दिया टाटा मोटर्स को बड़ा झटका, तीसरी तिमाही में हुआ 26,961 करोड़ रुपये का घाटा
दिल्ली में पेट्रोल का दाम 22 जनवरी को बढ़कर 71.27 रुपये प्रति लीटर हो गया था, जो कि इस साल अब तक का उच्चतम स्तर है, उसके बाद से दाम घटने का सिलसिला जारी रहा. डीजल के दाम में इस महीने दूसरी बार वृद्धि हुई है.
महानगर हुए बेहाल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में सोमवार को पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 70.33 रुपये, 72.44 रुपये, 75.97 रुपये और 73 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. चारों महानगरों में डीजल के भाव वृद्धि के बाद क्रमश: 65.62 रुपये, 67.40 रुपये, 68.71 रुपये और 69.32 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )