संतकबीरनगर। बस्ती रेंज में हाल के दिनों से चोरी और आसमान में ड्रोन उड़ने की अफवाहों ने लोगों के बीच भय का माहौल बना दिया था। इसी कड़ी में सोमवार की देर रात डीआईजी बस्ती रेंज संजीव त्यागी और पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने खलीलाबाद क्षेत्र के उमिला गांव में जनचौपाल कर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया।
ड्रोन नीति की दी गई जानकारी
डीआईजी संजीव त्यागी ने “उत्तर प्रदेश ड्रोन प्रचालन सुरक्षा नीति-2023” के अहम बिंदुओं की जानकारी ग्रामीणों को दी। उन्होंने कहा कि हर ड्रोन को यूनिक आईडी दी जाएगी और उसकी निगरानी पुलिस स्तर से होगी। विवाह, धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों या सोशल मीडिया कंटेंट निर्माण के लिए ड्रोन उड़ाने से पहले थाना स्तर से अनुमति लेना अनिवार्य है।उन्होंने बताया कि बड़े आयोजनों, त्योहारों और जनसभाओं के दौरान अस्थायी रेड ज़ोन घोषित होंगे, जहां ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह रोक रहेगी। अनधिकृत ड्रोन उड़ान को दंडनीय अपराध मानते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लोगों से अपील
डीआईजी ने ग्रामीणों से कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि, वस्तु या ड्रोन उड़ान की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। चोरी-लूट की घटनाओं को लेकर सतर्क रहें और अफवाहों पर ध्यान न दें। उन्होंने कहा कि पुलिस और जनता का सहयोग ही मजबूत सुरक्षा व्यवस्था की नींव है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ में तैनात RPF के डीआईजी संतोष कुमार दुबे को बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने VRS पर लगाई रोक, ये है पूरा मामला
रात्रि गश्त और निरीक्षण
जनचौपाल के बाद डीआईजी ने कांटे चौकी क्षेत्र में रात्रि पैदल गश्त की और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सघन गश्त, नियमित चेकिंग और ड्रोन संबंधी सूचनाओं पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एएसपी सुशील कुमार सिंह, सीओ अजय सिंह, प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पांडेय, पीआरओ पीके गुप्ता, अपूर्व इंटर कॉलेज उमिला के प्रबंधक जगत नारायण पांडे, सुरेंद्र पाठक, मारुति नंदन पाठक, प्रधान रमेश चौधरी सहित पुलिसकर्मी व अन्य मौजूद रहे।