महाकुम्भ के श्रद्धालुओं को नहीं लगानी पड़ेगी टिकट की लंबी लाइन, भारतीय रेलवे ने शुरू की अनूठी पहल

प्रयागराज: महाकुम्भ 2025 (Mahakumbh 2025) को एक दिव्य और भव्य डिजिटल महाकुम्भ बनाने का संकल्प लेते हुए भारतीय रेलवे ने एक अनूठी पहल की शुरुआत की है। उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मण्डल ने महाकुम्भ के दौरान श्रद्धालुओं को रेल टिकट की लंबी लाइनों से बचाने और टिकटिंग प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए एक नई सुविधा शुरू की है। अब रेलकर्मियों की जैकेट पर अंकित क्यूआर कोड स्कैन करके श्रद्धालु सीधे डिजिटल रेल टिकट प्राप्त कर सकेंगे।

क्यूआर कोड से टिकट बुकिंग की नई सुविधा
महाकुम्भ 2025 के आयोजन को ध्यान में रखते हुए उत्तर मध्य रेलवे ने श्रद्धालुओं के लिए इस अभिनव पहल की शुरुआत की है। प्रयागराज जंक्शन पर रेलवे के वाणिज्य विभाग के कर्मचारी हरे रंग की जैकेट पहनकर विशेष ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। इन जैकेट्स के पीछे क्यूआर कोड अंकित होंगे, जिन्हें श्रद्धालु अपने मोबाइल से स्कैन करके यूटीएस मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकेंगे। इस ऐप के माध्यम से वे बिना किसी लाइन में खड़े हुए अनारक्षित टिकट बुक कर सकेंगे।

महाकुम्भ में श्रद्धालुओं के लिए आसान टिकट बुकिंग
इस पहल का उद्देश्य महाकुम्भ में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को टिकट बुकिंग के लिए लंबी लाइनों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। डिजिटल भुगतान के जरिए टिकट बुकिंग की यह प्रक्रिया न केवल समय की बचत करेगी, बल्कि यात्री के अनुभव को भी सरल बनाएगी। इसके साथ ही रेलवे प्रशासन को भी टिकट बनाने की प्रक्रिया में राहत मिलेगी।

डिजिटल महाकुम्भ के लिए अन्य सुविधाएं
इसके अलावा, भारतीय रेलवे ने पहले ही टोल-फ्री नंबर, वेबसाइट और महाकुम्भ मेला एप्लिकेशन जैसी डिजिटल सुविधाएं उपलब्ध कराकर डिजिटल महाकुम्भ को सफल बनाने में अहम प्रयास किए हैं। रेलवे कर्मियों की क्यूआर कोड वाली जैकेट के माध्यम से यात्रियों को सिर्फ टिकट ही नहीं, बल्कि अन्य सुविधाओं का भी लाभ मिलेगा।

उत्तर मध्य रेलवे की इस पहल को डबल इंजन सरकार की डिजिटल इंडिया और डिजिटल महाकुम्भ की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। यह योजना महाकुम्भ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं को एक नई, आधुनिक और सुखद यात्रा अनुभव प्रदान करेगी।

Also Read: Mahakumbh 2025: अगर ग्रहस्थ हैं तो कुंभ में स्नान से पहले जान लें ये जरूरी नियम, तभी मिलेगा पुण्य

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )