सांस लेने की तक़लीफ़ के चलते Dilip Kumar अस्पताल में हुए भर्ती, मौत की अफवाहों पर सायरा बानो ने दिया यूँ जवाब

बॉलीवुड: इंडस्ट्री के लीजेंडरी एक्टर दिलीप कुमार की इन दिनों हालत गंभीर चल रही है जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सांस की तकलीफ की वजह से दिलीप कुमार को मुंबई PD हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की है. कुछ लोगों ने दिलीप कुमार के मौत की झूठी अफवाह फैलानी शुरू कर दी है जिससे फैंस की धड़कने तेज हो गई हैं. ऐसे में सायरा बानो ने बयान जारी कर न सिर्फ लोगों की चिंताएं दूर की, बल्कि लोगों को एक हिदायत भी दी.



https://twitter.com/TheDilipKumar/status/1401533990905868289

अस्पताल में हुए भर्ती-
एक्टर दिलीप कुमार के ट्विटर हैंडल से सायरा बानो ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘दिलीप साहब को रुटीन चेकअप के लिए नॉन कोविड पीडी हिंदुजा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उन्हें पिछले कई दिनों से सांस लेने में तकलीफ थी. हिंदुजा अस्पताल में डॉ. नितिन गोखले की टीम उनकी देखभाल कर रही है. साहब के लिए प्रार्थना करें और आप भी सुरक्षित रहें.’


Also Read: टीवी की ‘नागिन’ नहीं होंगी Bigg Boss 15 का हिस्सा, सुरभि चंदना ने बताया पूरा किस्सा


Also Read: ‘गंदी बात’ व ‘कामसूत्र’ फेम एक्ट्रेस आभा पॉल, प्रिंटेड साड़ी और डीप नेक ब्लाउज में लग रहीं कमाल, Photos देख फैंस हुए बेहाल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )