उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से भाजपा प्रत्याशी जया प्रदा पर अश्लील और अभद्र टिप्पणी करने वाले समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और रामपुर से ही सपा प्रत्याशी आजम खान का डिंपल यादव ने बचाव किया है. बुधवार को अखिलेश यादव की पत्नी और लोकसभा में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी डिंपल यादव ने आजम की अश्लील टिप्पणी वाली घटना को महज छोटी सी बात बताया. उन्होंने ये बयान लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिया.
Also Read: महिलाओं ने शुरू किया आजम खान के खिलाफ ‘My Underwear To Azam Khan’ कैंपेन
गौरतलब है कि आजम खान ने जया प्रदा पर अमर्यादित टिप्पणी की थी. जिसके बाद सियासी बाजार में बवाल मच गया और चुनाव आयोग ने कार्रवाई करते हुए आजम पर 72 घंटे तक चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी. वहीं, जया प्रदा पर अश्लील कमेंट करने वाले आजम खान को अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने छोटी सी बात बताया.
Also Read: सिद्धू बन गये पाकिस्तान के नये हीरो, पाक मीडिया ने दी उनके बयान को प्रमुखता
डिंपल ने कहा- ध्यान भटकाने की हो रही कोशिश
लखनऊ में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में डिंपल यादव ने कहा- ‘छोटी सी बातों में पड़नों की कोई जरूरत नहीं है. इलेक्शन टाइम है, ये ध्यान भटकाने वाली बात है. भाजपा के लोग ऐसा करते हैं. जब भाजपा नेता दया शंकर जी ने मायावती जी पर अश्लील बात की थी तब मीडिया वालों ने कोई बात क्यों नहीं उठाई? जब प्रियंका गांधी और हमारे खिलाफ बोला गया तो बात क्यों नहीं उठाई गई’?
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी ने कन्नौज लोकसभा सीट से डिंपल यादव को प्रत्याशी बनाया है और उन्होंने 6 अप्रैल को नामांकन किया है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )