बॉलीवुड: तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दया बेन यानी कि दिशा वकानी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। अब वो शो में काम नहीं कर रही हैं, बावजूद इसके उन के फैंस में उनके प्रति दीवानगी कम नहीं हो रही। हाल ही में दिशा का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में दिशा का बेहद ग्लैमरस अंदाज देखने को मिल रहा, जिसे देखकर फैंस भी भौचक्के हो गए हैं। आइए आपको दिखाते हैं मछुआरों के साथ डांस करती हुई दया बेन का वीडियो।
स्कर्ट टॉप में मचाया धमाल
जानकारी के मुताबिक, वीडियो में दिशा वकानी (Disha Vakani) ने गोल्डेन स्कर्ट और बैकलेस चोली पहनी है। दिशा का वायरल हो रहा मछुआरों वाला डांस वीडियो काफी पुराना है, जिसमे उनका बोल्ड अंदाज दिख रहा है। सालों पुराने इस वीडियो में भी दिशा वकानी नटखट अदाएं दिखा रही हैं। दिशा इस गाने में चोर का रोल प्ले कर रही हैं, जो पुलिस की जेब काट लेती है। दिशा के इस कारनामें के बाद वो मछुआरों की बस्ती में जा पहुंचती है और फिर ‘दरिया किनारे एक बंगलो…’ गाना शुरू होता है।
लोगों ने किए कमेंट
वीडियो वायरल होते ही दिशा के फैंस इस पर तरह तरह की प्रक्रिया दे रहे हैं। एक फैन ने तो कमेंट कहा, ‘जेठालाल को बोलूं क्या?’ वहीं कई लोग एक्ट्रेस की खूब तारीफ कर रहे हैं। कई लोग कह रहे हैं कि दिशा को इस रूप में देखेंगे, इसके बारे में उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था। वैसे दिशा लंबे समय से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने प्रेग्नेंसी के बाद से शो को अलविदा कह दिया था। कई बार बीच में ये बातें सामने आई कि दिशा वापस शो से जुड़ने वाली हैं लेकिन अभी तक इस तरह की कोई कन्फर्म न्यूज नहीं आई है।
Also Read: चांद पर जमीन खरीदने वाले पहले एक्टर थे Sushant Singh Rajput, इन चीजों से भी था खास लगाव
Also read: अधूरा रह गया सुशांत सिंह राजपूत संग काम करने का सपना, Family Man के जेके का छलका दर्द
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )