कानपुर (Kanpur) जिले में एक बार फिर अराजकतत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है, दरअसल, बुधवार की रात बाबूपुरवा इलाके में इस बात पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हंगामा काट दिया कि आकिब नामक युवक को जय श्रीराम का नारा न लगाने पर हिंदू युवकों ने पीटा है. जबकि युवक ने खुद सामने आकर इस बात से इंकार करते हुए मामला सिर्फ ऑटो से संबंधित बताया.
ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, कानपुर (Kanpur) के बाबूपुरवा इलाके में बुधवार की रात को ये अफवाह उड़ी कि दो युवकों ने मिलकर एक ऑटो चालक आकिब को शौचालय में बंधक बना लिया. इसके बाद तीनों ने मिलकर उसे ईंट-पत्थर से मार कर अधमरा कर दिया.मामले की जानकारी होते ही आकिब के समुदाय के लोग घटनास्थल पर पहुँच गए और जमकर हंगामा करने लगे.
विवाद बढ़ते ही एसएसपी अनंत देव समेत दो थानों की पुलिस भी वहां पहुँच गयी. एसएसपी ने खुद मामला शांत कराने के लिए लोगों से बात करना चाहा लेकिन कोई कुछ सुनने को तैयार ही नहीं था. उनका कहना था कि आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए. हालांकि इस पर भी एसएसपी ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया.
हालांकि दोनों हिन्दू युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से एक का नाम राजेश और एक का नाम शिवा था. अगर शिवा की मानें तो उसका कहना है कि आकिब के ऑटो में पहले से ही चार-पांच लोगो बैठे थे और उन लोगों ने शिवा को काफी मारा और राजेश का सिर फोड़ दिया. इसके बाद बवाल हुआ था.
वहीं आकिब और उसके पिता का कहना है कि आकिब ऑटो लेकर घर जा रहा था, इसी बीच दो युवकों ने उसके साथ बदसलूकी की और मारपीट की. लेकिन जय श्रीराम के नारे लगवाने बता को आकिब ने खुद नकार दिया है.
एसपी साउथ ने कहा ये…
मामले की पूरी जानकारी देते हुए कानपुर के (Kanpur) एसपी साउथ रवीना त्यागी ने बताया कि जय श्री राम के नारे लगवाने के विरोध में पीटने वाली बात पूरी तरह से गलत है. शुरूआती जांच के मुताबिक, आरोपी और पीड़ित दोनों एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे, ये बवाल उसी टाइम हुआ था. बाकी के आरोपों की जांच में पुलिस लग गयी है.
Also Read : कानपुर: ओवरटेक का था विवाद, मुस्लिम युवक ने ‘जय श्रीराम’ बोलने का लगाया झूठा इल्जाम, जांच में खुलासा
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )