हर साल चैनल्स की टीआरपी पर करने वाला बिग बॉस शो ओटीटी पर धूम मचा रहा है। इस शो को सलमान खान नहीं बल्कि करण जौहर होस्ट कर रहे हैं। जिस वजह से शो लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। दरअसल, इस बार के होस्ट करण जौहर पर भेदभाव के आरोप लग रहे हैं। इसी वीकेंड के वार के बाद बिग बॉस कंटेस्टेंट दिव्या अग्रवाल ने करण जौहर को काफी बुरा भला कहा। उन्होंने करण जौहर के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि वह बॉलीवुड के राजा हैं।
दिव्या ने कहा ये
जानकारी के मुताबिक, वीकेंड के वार के बाद अक्षरा सिंह को अपनी भावनाओं के बारे में बताते हुए दिव्या ने कहा कि करण को शो में उनके बारे में अपना फैसला सुनाने का कोई अधिकार नहीं है जबकि वो उन्हें व्यक्तिगत रूप से नहीं जानते हैं। दिव्या ने आगे कहा कि करण ने उनके बारे में कुछ ऐसी बातें कही हैं जिसकी वजह से उन्हें घर में तकलीफ हो रही है। दिव्या कहती हैं कि, करण जौहर ने मेरे बारे में ऐसी बातें बोली हैं जिसका मुझपर प्रभाव पड़ रहा है। फिर मैं क्यों न चिल्ला-चिल्ला के बात करू। क्यों न बोलूं, कौन क्या बिगाड़ लेगा मेरा। मैं एक कलाकार हूं और मैं काम करना जारी रखूंगी।
आगे फिल्म निर्माता करण जौहर पर निशाना साधते हुए दिव्या ने कहा, तुम मानते हो की तुम बॉलीवुड के राजा हो, तुम्हारे मुहं से निकला हुआ हर शब्द लोग सुनते हैं। जाहिर है तुम जो बोलोगे लोग उसपर भरोसा करेंगे। आप जानते हैं कि आपके बयानों का क्या असर होता है। आप कैसे आरोप लगा सकते हैं और मेरे बारे में बड़े-बड़े बयान दे सकते हैं।
शुरुआत से करण से खफा हैं दिव्या
बता दें दिव्या अग्रवाल बिग बॉस के शुरू होने के साथ ही काफी चर्चा में आ गई हैं। शो में अब तक केवल दो बार की वीकेंड का वार आया। लेकिन दोनों ही वीकेंड का वार में करण और दिव्या के बीच थोड़ी खींचतान देखी गई। वहीं दूसरे वीकेंड का वार में तो दोनों के बीच जमकर बहस भी हुई। जिसमें करण ने दिव्या से ये तक कह दिया था कि वो यदि उनकी (करण की) इज्जत नहीं कर सकती हैं तो शो में उनका नाम भी ना लें। जिसके बाद से दिव्या काफी भड़क गईं थीं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )