Diwali 2020: दीवाली पर धन लाभ के लिए लोग सदियों से आजमा रहे ये टोटके, आप भी जानिए

स्पेशल: दिवाली के दिन माँ लक्ष्मी की पूजा करना उनको प्रसन्न करना काफी अच्छा माना जाता है. ज्योतिष भी उनको प्रसन्न करने के कई अलग-अलग तरीके बताते हैं. लेकिन कभी-कभी वो तरीके उतने कारगर नहीं होते हैं जितना की हम सोचते हैं. धन वृद्धि के ल‍िए कुछ ऐसे ही प्राचीन टोटके हैं ज‍िन्‍हें केवल व‍िशेष अवसरों पर ही क‍िया जाता है. ऐसे ही कुछ हैं जो व‍िशेषतौर पर दीवाली के द‍िन ही क‍िये जाते हैं. मान्‍यता है क‍ि देवी लक्ष्‍मी इनसे अत्‍यंत प्रसन्‍न होती हैं और जातक को धन-धान्‍य का आशीर्वाद देती हैं. तो आइए दीवाली के द‍िन क‍िये जाने वाले इन प्राचीन टोटकों के बारे में व‍िस्‍तार से जानते हैं…


कहा जाता है कि, अगर कोई व्‍यक्ति आर्थिक तंगहाली से जूझ रहा हो तो उसे दीवाली के द‍िन महालक्ष्मी के महामंत्र ‘ऊं श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद् श्रीं ह्रीं श्रीं ऊं महालक्ष्मयै नम:’ का कमलगट्टे की माला से कम से कम 108 बार जप करना चाह‍िए. मान्‍यता है क‍ि ऐसा करने से जातक के जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती.


दीवाली अमावस्या के दिन पड़ती है. इसलिए इस दिन सुबह-सवेरे पीपल के पेड़ में जल जरूर दें. इससे शनि ग्रह संबंध‍ित सभी दोष तो खत्‍म होते ही हैं. साथ ही कालसर्प दोष भी खत्म हो जाता है. ध्‍यान रखें क‍ि पीपल में सुबह-सवेरे जल चढ़ाने के बाद देर रात सरसों तेल का दीपक जलाना न भूलें. दीपक रखने के बाद चुपचाप अपने घर लौट जाएं. गलती से भी पीछे मुड़कर न देखें.


दीवाली के द‍िन व‍िध‍ि-व‍िधान से मां लक्ष्‍मी की पूजा करने के बाद घर के सभी कमरों में शंख और घंटी बजाएं. मान्‍यता है क‍ि ऐसा करने से जातक और पर‍िवार के सभी सदस्‍यों के जीवन से दरिद्रता का नाश हो जाता है. साथ ही देवी लक्ष्‍मी का भी आगमन होता है. इसके अलावा दीवाली के द‍िन प्रथम पूज्य श्रीगणेश को दूर्वा जरूर अर्पित करें. मान्‍यता है क‍ि गणेशजी को दूर्वा की 21 गांठ चढ़ाने से उनकी कृपा प्राप्त होती है. जीवन में सुख-समृद्धि की कमी नहीं होती.


दीवाली के द‍िन देवी लक्ष्‍मी की कृपा पाने के ल‍िए यह टोटका काफी पुराना है. लेक‍िन मान्‍यता है क‍ि इसे करने से जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती. इसल‍िए दीवाली के द‍िन एक नई झाड़ू जरूर खरीदें. झाड़ू लाने के बाद उसकी पूजा करके पूरे घर की सफाई करें और झाड़ू को छिपाकर रख दें। ऐसा करने से मां लक्ष्‍मी की कृपा म‍िलती है.


दीवाली के द‍िन कुल देवता और धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा व‍िध‍ि-व‍िधान से करें. इसके बाद पीली कौड़‍ियों का टोटका करना न भूलें. इससे देवी लक्ष्‍मी अत्‍यंत शीघ्र प्रसन्‍न होती हैं. इसके ल‍िए लक्ष्‍मी पूजा में पीले रंग की कौड़‍ियां रखें। मान्‍यता है क‍ि इस उपाय से जातक की धन संबंधी सारी परेशानियां हमेशा के लिए खत्म हो जाती हैं. साथ ही रुका हुआ धन भी वापस म‍िल जाता है.


Also Read: Diwali 2020: इस दिवाली सारे कष्टों का निवारण करेगें ये 3 दीप, जानें कब, कहां और कैसे जलाना चाह‍िए


Also Read: Diwali 2020: आपसी मिठास बढ़ाने को अपनों को दें ये 4 खास तोहफे, रिश्तों की डोर होगी मजबूत 


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )