90 दिन में हिल गई कुर्सी! DM अमनदीप डुली का ट्रांसफर बना चर्चा का मुद्दा, जानिए वजह

ललितपुर ( Lalitpur) के जिलाधिकारी अमनदीप डुली (Amandeep Duli) का कार्यकाल केवल तीन महीने का रहा। उन्होंने 29 जुलाई 2025 को जिले की कमान संभाली थी। अपने छोटे से कार्यकाल में उन्होंने जनसुनवाई को प्राथमिकता दी और त्वरित निस्तारण की अपनी कार्यशैली से जनता के बीच खास पहचान बनाई। प्रशासनिक हलकों में वे एक संवेदनशील और जनहितैषी अधिकारी के रूप में जाने गए।

भाषाई चुनौती और वायरल वीडियो बना मुद्दा

सूत्रों के मुताबिक, अमनदीप डुली के तबादले के पीछे भाषाई समझ में कुछ कठिनाइयों और दीपावली के अवसर पर जारी किए गए उनके सोशल मीडिया संदेश को लेकर चर्चा रही। दरअसल, दीपावली पर जनता को शुभकामनाएं देते हुए उनका वीडियो संदेश तेजी से वायरल हुआ, जो सोशल मीडिया पर खूब देखा और साझा किया गया। जिसके बाद उन्हें उनके हेयर स्टाइल और लुक्स के वजह से ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ी।

जनसुलभ अधिकारी के रूप में मिली सराहना

स्थानीय स्तर पर अमनदीप डुली को एक सरल, संवेदनशील और जनसुलभ अधिकारी के रूप में सराहा गया। वे नियमित रूप से कार्यालय में बैठकर आम नागरिकों की समस्याएं सुनते और उनका समाधान करते थे। उनकी यह कार्यशैली आम जनता के बीच लोकप्रिय रही, जिससे उन्होंने कम समय में ही अच्छी छवि बनाई।

सत्य प्रकाश बने नए जिलाधिकारी

अब ललितपुर की कमान आईएएस सत्य प्रकाश को सौंपी गई है। वे इससे पहले झांसी नगर निगम में नगर आयुक्त के पद पर कार्यरत थे और एक अनुभवी, कुशल प्रशासक माने जाते हैं। वहीं, अमनदीप डुली को अब अपर आयुक्त, मनरेगा, उत्तर प्रदेश के पद की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।