शहीद जवान ‘विजय मौर्य’ का शव देख फूट-फूटकर रोए देवरिया के DM

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में भारतीय सेना पर हुए आतंकी हमले में देवरिया जिले के रहने वाले शहीद जवान विजय मौर्य का पार्थिव शरीर जैसे ही उनके पैतृक गांव पहुंचा, तो चारों तरफ कोहराम मच गया। शहीद जवान को श्रद्धाजंलि अर्पित करने के लिए लोगों का हुजूम उड़ पड़ा। इस दौरान देवरिया के जिलाधिकारी अमित किशोर शहीद जवान का शव देखकर भावुक हो गए और फूट-फूटकर रोने लगे।


सीएम योगी को गांव बुलाने पर अड़ी शहीद जवान की पत्नी

वहीं, इस दौरान शहीद जवान की पत्नी विजय लक्ष्मी पति के शव को देखने की जिद करने लगीं और इस बात पर अड़ गई कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके गांव आएं। विजय लक्ष्मी रोते-बिलखते हुए कहने लगीं कि अगर सीएम योगी उनके घर नहीं आएंगे तो वह अपनी बच्ची के साथ आत्मदाह कर लेंगी।


Also Read: पुलवामा हमले के बाद गृह मंत्रालय का बड़ा कदम, 5 अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा सहित सरकारी सुविधाएं भी छीनी


सूत्रों ने बताया कि वहां मौजूद प्रशासन के अलावा सीआरपीएफ के अधिकारियों ने कई घंटों तक शहीद जवान की पत्नी को मनाने की कोशिश की लेकिन सभी उनके आगे बेबस हो गए। जिसके बाद जिला प्रशासन ने फोन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शहीद के परिवार की बात कराई। बावजूद इसके शहीद जवान की पत्नी गांव में सीएम को बुलाने पर अड़ी रही।


Also Read: शिवपाल यादव की PM मोदी से अपील, एक फौजी के बदले 10 आतंकियों के सिर लाइए


सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने भी शहीद जवान की पत्नी से फोन पर बात कर ढाढस बंधाया। बता दें कि इस दौरान वहां मौजूद प्रत्येक व्यक्ति की आंख नम थी। सभी ने देवरिया के लाल शहीद जवान विजय मौर्य को भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की। इस मौके पर मौके पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, अनुपमा जयसवाल के आलावा कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )