महराजगंज (Maharajganj) जिले में शिक्षा विभाग की ऑनलाइन ई-चौपाल के दौरान एक शर्मनाक घटना सामने आई है। 7 अगस्त को जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित जूम मीटिंग के दौरान एक यूजर ने अचानक पोर्न वीडियो चला दिया। यह मीटिंग सरकारी स्कूलों की समस्याओं पर चर्चा के लिए आयोजित की गई थी, जिसमें डीएम के साथ बीएसए, बीईओ, शिक्षक, हेडमास्टर और आम नागरिक शामिल थे।
स्क्रीन शेयर करते ही फैल गई अफरातफरी
जैसे ही ‘जेसन जूनियर’ नाम के एक यूजर ने अपनी स्क्रीन शेयर की, अचानक अश्लील वीडियो चलने लगा। इससे मीटिंग में शामिल सभी अधिकारी और प्रतिभागी हक्का-बक्का रह गए और कई अफसरों ने तुरंत मीटिंग से खुद को हटा लिया। वहीं, एक अन्य यूजर ‘अर्जुन’ द्वारा आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने से स्थिति और भी बिगड़ गई।
शिकायत दर्ज, साइबर टीम कर रही जांच
घटना के दो दिन बाद, 9 अगस्त को बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी फरेंदा सुदामा प्रसाद ने कोतवाली में दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर विशेषज्ञों की मदद से जांच शुरू कर दी है।
सरकारी लिंक का दुरुपयोग
बताया जा रहा है कि जूम मीटिंग का लिंक जिला सूचना अधिकारी द्वारा विभिन्न ग्रुपों में शेयर किया गया था, जिससे असामाजिक तत्वों को भी इसमें शामिल होने का मौका मिल गया। इससे सरकारी बैठकों की साइबर सुरक्षा को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी
सदर कोतवाल सत्येन्द्र राय ने जानकारी दी कि तकनीकी माध्यमों से आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें पकड़ कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने इस घटना को न केवल शालीनता भंग करने वाली, बल्कि साइबर अपराध की श्रेणी में माना है और इसे लेकर कठोर कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।