लोकसभा (Loksabha) में ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने स्पष्ट किया कि पहलगाम (Pahalgam) में निर्दोष नागरिकों की हत्या में शामिल तीनों आतंकियों को सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन महादेव (Operation Mahadev) के तहत मारा गिराया है। उन्होंने बताया कि यह एक साझा ऑपरेशन था, जिसमें कई स्तर पर आतंकियों की पहचान की पुष्टि की गई।
एक महीने से चल रहा था सर्च ऑपरेशन
अमित शाह (Amit Shah) ने बताया कि आतंकियों की रेकी के लिए एक महीने से अधिक समय तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। 22 जुलाई को सेंसर्स के माध्यम से आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता खुफिया जानकारी मिली। इसके बाद सोमवार को ऑपरेशन में तीन आतंकी , सुलेमान, अफजान और जिबरान मारे गए।उन्होंने यह भी बताया कि आतंकियों के पास से बरामद की गई रायफलों की गोलियों की FSL रिपोर्ट और पहले से गिरफ्तार मददगारों के बयानों से आतंकियों की पहचान सुनिश्चित की गई।
Also Read- ‘हथियारों पर घमंड करने वाले मलबे के नीचे…’, बीकानेर में पाकिस्तान पर भड़के पीएम मोदी
अखिलेश यादव से तीखी नोकझोंक
गृह मंत्री के वक्तव्य के दौरान सपा सांसद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उन्हें टोकते हुए कहा कि ‘आका तो पाकिस्तान है।’इसके जवाब में अमित शाह ने तीखा पलटवार करते हुए पूछा,’आपकी पाकिस्तान से बात होती है क्या?’इसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया, जिस पर स्पीकर ओम बिड़ला ने हस्तक्षेप कर सदन को शांत कराया और गृह मंत्री से बयान जारी रखने को कहा।
आतंकियों का धर्म देखकर दुखी न हों: गृह मंत्री
अमित शाह ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा की उन्हें उम्मीद थी कि आतंकियों के खात्मे की खबर सुनकर पक्ष और विपक्ष दोनों में खुशी की लहर दौड़ेगी। लेकिन विपक्ष के चेहरों पर मायूसी छा गई। जब अखिलेश यादव ने फिर टोकाटाकी की, तो गृह मंत्री ने कहा, ‘अखिलेश जी, आप आतंकियों का धर्म देखकर दुखी मत होइए। उन्होंने आगे बताया कि छह वैज्ञानिकों ने गोलियों की जांच की और कहा कि ये 100 फीसदी वही गोलियां हैं जो पहलगाम में चलाई गई थीं। अमित शाह ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद वे वहां गए थे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की थी। उन्होंने एक नवविवाहिता का जिक्र करते हुए कहा, छह दिन की शादी के बाद वो बच्ची विधवा होकर खड़ी थी ,वो दृश्य मैं जीवन भर नहीं भूल सकता। उन्होंने कहा कि अब वो पीड़ित परिजनों को विश्वास दिलाते हैं कि जिन्होंने यह हमला कराया, उन्हें ऑपरेशन सिंदूर में मारा गया और जिन्होंने हमला किया, उन्हें ऑपरेशन महादेव में खत्म कर दिया गया।
Also Read- ‘किसी भी आतंकी हमले को युद्ध माना जाएगा…’, मोदी सरकार का बड़ा फैसला
आपके समय में कितने आतंकी भागे?
विपक्ष के सवालों पर पलटवार करते हुए अमित शाह ने कहा कि अब सरकार उनकी है और जिम्मेदारी भी उनकी है। लेकिन उन्होंने यह भी पूछा कि जब विपक्ष सरकार में था, तब उन्होंने क्यों जिम्मेदारी नहीं ली।इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस सरकार के समय दाऊद इब्राहिम, सैयद सलाउद्दीन, टाइगर मेनन जैसे आतंकियों के देश छोड़ भागने की बात कही और सवाल किया कि ‘हमने जो हमला किया, उसका जवाब दिया,आपने क्या किया?