आजमगढ़: इलाज और मेडिकल कराने गयी रेप पीड़िता को डॉ असलम ने भगाया, साथ गए सिपाही से की बदसलूकी

उत्तर प्रदेश में एक डॉक्टर की करतूत ने पूरे स्वास्थ्य महकमें को शर्मसार किया है. अस्पताल में मेडिकल कराने पहुंची रेप पीड़िता का इलाज करने से साफ़ इंकार कर दीया गया. इतना ही नहीं आरोपी डॉक्टर असलम ने पीड़िता के साथ आये सिपाही से भी बदतमीजी की. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है.


जानकारी के मुताबिक़ यह वीडियो आजमगढ़ का है, जहाँ रात में सरकारी अस्पताल में रेप पीड़िता अपना मेडिकल कराने आई थी. वीडियो के मुताबिक़ पीड़िता के साथ आया सिपाही जब डॉक्टर असलम से इलाज और मेडिकल की बात करता है तो डॉक्टर ऐस उसका इलाज करने से साफ़ तौर पर इंकार कर देता है, कहता “इस समय मेडिकल नहीं हो सकता”, और उसे वहां से निकल जाने के लिए बोलता है यह कहते हुए कि “बाहर जाकर बात करो”


इस दौरान सिपाही डॉक्टर से मर्यादित भाषा इस्तेमाल करने की बात कहता दिख रहा है. वहीँ डॉक्टर सिपाही को बाहर निकल जाने को कहता है. और कहता है कि “अपनी हैसियत देखो और फिर मुझसे बात करो” सोशल मीडिया पर यह वीडियो से वायरल हो रहा है.



Also Read: एक्ट्रेस ऋतु सिंह ने की UP Police की जमकर तारीफ, बोलीं- इन्हीं की वजह से मैं जिन्दा हूं, नहीं तो मर गयी होती


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )