अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर से बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने एक नया आदेश जारी किया है । ट्रंप ने महिला स्पोर्ट्स में ट्रांसजेंडर एथलीट्स के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने वाले एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर हस्ताक्षर किए हैं। इस फैसले के बाद ट्रांसजेंडर्स महिला वर्ग के खेलों में हिस्सा नहीं ले सकेंगे, यदि वे जन्म के समय पुरुष थे और बाद में लिंग परिवर्तन कर महिला बन गए हैं।
‘कीपिंग मेन आउट ऑफ वीमेंस स्पोर्ट्स’ का हुआ आदेश
यह आदेश, जिसका नाम “कीपिंग मेन आउट ऑफ वीमेंस स्पोर्ट्स” है, अमेरिकी न्याय और शिक्षा विभागों के साथ-साथ अन्य संघीय एजेंसियों को यह निर्देश देता है कि वे सुनिश्चित करें कि संघीय फंडिंग प्राप्त करने वाली संस्थाएं ट्रंप प्रशासन के नए नियमों का पालन करें। इसके तहत, जेंडर का मतलब जन्म के समय का जेंडर माना जाएगा।
Also Read – NASA ने जारी किया अलर्ट, 2032 में धरती से टकरा सकता है एस्टेरॉयड !
महिलाओं को समान अवसर देने का वादा
व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह आदेश ट्रंप के उस वादे का परिणाम है, जिसमें उन्होंने महिलाओं को खेलों में समान अवसर दिए जाने की बात की थी। उन्होंने कहा कि यह निर्णय महिलाओं को अपनी पहचान और क्षमता के आधार पर खेलों में प्रतिस्पर्धा करने का मौका देगा।
कानूनी प्रभाव
यह एग्जीक्यूटिव आदेश तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है और अब यह स्कूल, कॉलेज और अन्य एथलीट एसोसिएशनों में लागू होगा। इस फैसले के लागू होने का समय खास है, क्योंकि अमेरिका में इन दिनों “नेशनल गर्ल्स एंड वीमेन इन स्पोर्ट्स डे” मनाया जा रहा है।
नए विवाद की संभावना
ट्रंप के इस फैसले से अमेरिका में ट्रांसजेंडर समुदाय के बीच असंतोष की भावना हो सकती है, और यह देश में महिला खेलों के भविष्य को लेकर नए विवादों को जन्म दे सकता है।