उत्तर प्रदेश विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक बयान ने प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय राजनीति तक हलचल पैदा कर दी। कोडीन युक्त कफ सिरप के मुद्दे पर बोलते हुए सीएम ने बिना नाम लिए विपक्ष पर निशाना साधा।
सीएम योगी का विपक्ष पर तंज
सीएम योगी ने कहा कि, ‘देश में दो नमूने है’ एक दिल्ली में बैठा है और दूसरा लखनऊ में। जब देश में किसी मुद्दे पर चर्चा होती है तो ऐसे लोग देश छोड़कर बाहर चले जाते हैं। इसी क्रम में उन्होंने ‘बबुआ’ शब्द का इस्तेमाल करते हुए तंज कसा कि शायद वे भी इंग्लैंड घूमने निकल जाएंगे और यहां लोग शोर मचाते रहेंगे।
अखिलेश यादव का पलटवार

अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, आत्म-स्वीकृति! किसी को उम्मीद नहीं थी कि दिल्ली-लखनऊ की लड़ाई यहाँ तक पहुँच जाएगी। संवैधानिक पदों पर बैठे लोग आपस में कुछ तो लोक-लाज रखें और मर्यादा की सीमा न लाँघें। भाजपाई अपनी पार्टी के अंदर की खींचातानी को चौराहे पर न लाएं। कहीं कोई बुरा मान गया तो वापस जाना पड़ेगा।











































