VIDEO: सपना चौधरी की डेब्यू फिल्म ‘Dosti Ke Side Effectss’ का ट्रेलर रिलीज, किलर लुक से करेंगी सबको घायल

देशभर में अपने डांस मूव से धूम मचाने वाली हरियाणा की मशहूर डांसर और सिंगर सपना चौधरी आजकल एक्टिंग में अपनी किस्मत आज़मा रही हैं. सपना की फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. हालाकि सपना चौधरी इसे पहले कुछ बॉलीवुड सांग्स में नजर आ चुकी हैं. सपना की फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. गौरतलब है कि, इस फिल्म के टीजर को लोगों ने खूब प्यार दिया था. ऐसे में फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था.


Also Read: फिल्म ‘श्रीदेवी बंगलो’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही प्रिया प्रकाश वारियर, विवादों से घिरा टीजर, फैंस में दिखी नाराजगी


फिल्म के ट्रेलर में सपना चौधरी पुलिस की वर्दी में धमाकेदार फाइटिंग एक्शन सीन्स करती दिखाई दे रही हैं. इस फिल्म में सपना एक पुलिसवाली का किरदार निभा रही है. फिल्म की कहानी चार पक्के दोस्तों की है. चारों दोस्तों के अपने बड़े-बड़े सपने हैं. एक को दुनिया का सबसे अमीर आदमी बनना है, तो दूसरे को दुनिया के सबसे अमीर आदमी से शादी करनी है, तीसरे को अपने राजनेता बाप के आगे अपनी पॉलिटिकल पार्टी खड़ी करनी है. तो वहीं चौथी दोस्त सपना को आईपीएस ऑफिसर बनना है.


देखें फिल्म का ट्रेलर



कहानी से साफ पता चल रहा है की इस फिल्म को देखने में बहुत मजा आएगा. सपना चौधरी की ये फिल्म 8 फरवरी को सिनेमाघरों में आ रही है. इस फिल्म में सपना के साथ विक्रांत आनंद, जुबैर के खान, अंदू जादव, नील मोटवानी और साई भल्लाल काम कर रहे हैं. फिल्म को हादी अली अबरार ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस जोयल डेनियल ने किया है. फिल्म की कहानी रीना डेनियल ने लिखी है और स्क्रीनप्ले पंकज उनियाल ने लिखा है। फिल्म में म्यूजिक अल्ताफ सैयद और मन्नी वर्मा का है


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )